छत्तीसगढ़देश प्रदेशराजनीतिराज्यरायपुर
CG BREAKING: राजधानी रायपुर से मीनल चौबे होगी बीजेपी की महापौर उम्मीदवार…
भारतीय जनता पार्टी ने जारी की 10 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों की सूची.

(आकाश यादव). रायपुर, रविवार 26 जनवरी 2025 : (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने राजधानी रायपुर नगर निगम सहित 10 नगर निगमों में महापौर उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा करते हुए सूची जारी कर दी है। वहीं प्रदेश के 10 नगर निगमों में 5 महिला और 5 पुरुष उम्मीदवारों को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है।
प्रदेश के 10 नगर निगमों में बीजेपी उम्मीदवारों के नाम.
राजधानी रायपुर- मीनल चौबे
दुर्ग- अल्का बाघमार
राजनांदगांव- मधुसूदन यादव
धमतरी- जगदीश रामू रोहरा
जगदलपुर- संजय पाण्डे
रायगढ़- जीवर्धन चौहान
कोरबा- संजू देवी राजपूत
बिलासपुर- पूजा विधानी
अंबिकापुर- मंजूशा भगत
चिरमिरी-श्रीराम नरेश राय