बॉलीवुड ब्रेकिंग : अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से जानलेवा हमला…
हाई सिक्योरिटी होने के बाद भी देर रात्रि अभिनेता के घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम, चोर ने 6 बार किया चाकू से हमला।

Mumbai : बॉलीवुड की दुनिया से इस वक्त एक बड़ी खबर मिल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है। एक चोर ने अभिनेता सैफ अली खान अभिनेता के मुंबई में स्थित निवास में घुसकर लगभग रात्रि 2 बजे धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अभिनेता सैफ अली खान के शरीर पर 6 बार वार किया गया है। अभिनेता के हाथ, पीठ सहित अन्य जगह पर गहरे जख्म लगा है, फिलहाल मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सर्जरी करके उनका ईलाज किया जा रहा है। फिलहाल मुंबई पुलिस अभिनेता पर हुए जानलेवा हमला की पतासाजी करने में जुटी हुई है। फिलहाल हमला किसने और क्यों किया इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं है।
मुंबई पुलिस ने बताया कि बीती रात एक अज्ञात शख्स अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसा। वहां नौकरानी से बहस करने लगा। वहीं अभिनेता सैफ अली खान ने दोनों के बीच आकर उस शख्स को समझाने की कोशिश की वहीं गुस्से में आकर इस शख्स ने सैफ अली खान पर हमला करते हुए चाकू से 6 बार वार करके घायल कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक अभिनेता और शख्स के मध्य हाथापाई भी हुई. इसी दौरान उसने सैफ अली खान पर चाकू से वार किए. फिलहाल मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए इस हमले से पूरा बॉलीवुड दुनिया भी स्तब्ध हैं। वहीं अभिनेता की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट आया है। जिसके मुताबिक सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश हुई थी. अभी मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी पूरी हो चुकी है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।