RAIPUR NEWS : वरिष्ठ पत्रकार बिप्लव दत्ता को छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन का रायपुर संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया…

रायपुर, (The Grand Leakage News).वरिष्ठ पत्रकार बिप्लव दत्ता को छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन का रायपुर संभाग अध्यक्ष नियुक्त किया गया। गौरतलब है कि बिप्लव दत्ता ने वर्ष 2007 से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत उत्कल मेल प्रिंट मीडिया से किया था। उसके बाद वे प्रिंट मीडिया से इलेट्रॉनिक मीडिया में विभिन्न टीवी चैनलों जिसमें CG24 न्यूज़, साधना न्यूज़, न्यूज़ वर्ल्ड, भास्कर न्यूज, HNN न्यूज़, हिंदी खबर, प्राइम न्यूज़ समेत कई चैनलों में विशेष संवाददाता के रुप में पत्रकारिता में अपनी सक्रियता दिखाते हुए वर्तमान में सीनियर पत्रकार बिप्लव दत्ता एक वेब पोर्टल भूपेश एक्सप्रेस डॉट कॉम में प्रधान संपादक के पद पर कार्य कर रहे है।
बिप्लव दत्ता पत्रकारिता के क्षेत्र में राजनैतिक, क्राइम सहित जनहित के विभिन्न मुद्दों पर अपनी विशेष खबर को शासन प्रशासन के मध्य रखते हुए जनता के बीच अलग है पहचान कायम किया है। पत्रकार दत्ता मूलतः राजधानी रायपुर के माना कैम्प के निवासी है। वहीं इनकी पढ़ाई कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक माना कैम्प के विवेकानंद स्कूल से हुई हैं। वहीं आगे की पढ़ाई राजधानी रायपुर के महंत कॉलेज से बीकॉम से ग्रेजुएट होकर कुशाऊभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की डिग्री हासिल कर पत्रकारिता जीवन में बने हुए हैं।