रायपुर ब्रेकिंग : महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 42 से पुष्पराज यादव उर्फ़ भालू ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खरीदा नामांकन…
पुष्पराज यादव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सोमवार को दाखिल करेंगे अपना नामांकन, वार्ड के विकास के लिए सदैव जुझारू एवं संघर्षशील रहे हैं, साफ छवि का मिलेगा फायदा, भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दलों के वोट बैंक में सेंध लगाने की होगी कोशिश...
(धवल तिवारी), रायपुर, शुक्रवार 24 जनवरी 2025 : (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश में महापौर, अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद के लिए 11 फरवरी को निर्वाचन होना है। वहीं नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भाजपा एवं कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों के चयन के लिए प्रतिदिन बैठक कर माथापच्ची करने में जुटे हुए हैं। वहीं पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर दावेदारों ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकते हुए चुनावी मैदान में कूद रहे। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने से भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दलों के वोट बैंक में सेंध लगाने का काम निर्दलीय प्रत्याशी करेंगे।
पुष्पराज यादव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना पूरा दमखम दिखाते हुए और वार्ड की जनता के आशीवार्द से सोमवार को दाखिल करेंगे नामांकन..
इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 42 से पुष्पराज यादव उर्फ भालू ने वार्ड पार्षद का चुनाव निर्दलीय लड़ने के लिए ताल ठोकते हुए आज नामांकन पत्र खरीदा है। महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 42 के स्थानीय निवासी पुष्पराज यादव उर्फ भालू वार्ड में काफी सक्रिय है, और वार्ड की जनता में भालू के नाम से प्रसिद्ध पुष्पराज यादव एक चर्चित चेहरा हैं। पुष्पराज यादव उर्फ भालू अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं, और इस वार्ड में अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की संख्या भी अधिक है, जिसमें बहुतायत में यादव, साहू, पटेल, सोनकर आदि जाति के लोग शामिल हैं, वहीं अग्रवाल, ठाकुर समाज सहित अन्य जाति के लोग भी सामान्य वर्ग के मतदाताओं वर्ग के रूप में बहुतयात संख्या में निवास करते है।
महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 42 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर नामांकन खरीदे पुष्पराज यादव उर्फ भालू का कहना है कि वह वार्ड के विकास एवं वार्ड में व्याप्त सभी प्रकार की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सदैव वार्ड की जनता के लिए उपस्थित रहना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पराज यादव उर्फ भालू का कहना है कि मुझे वार्ड की जनता का भरपूर और अपार सहयोग मिल रहा है, और वार्ड में जहां जहां दौरा कर रहे हैं, वहां मुझे जनता जनार्दन का भरपूर समर्थन मिल रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी पुष्पराज यादव उर्फ भालू वार्ड में अपने प्रतिद्वंदो को पराजित करने का संकल्प करते हुए वार्ड पार्षद का चुनाव निर्दलीय लड़कर और जीत दर्ज कर वार्ड में व्याप्त विभिन्न प्रकार के जन समस्याओं को हल करूंगा साथ ही वार्ड के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सदैव तत्पर ओर अडिग रहूंगा।