RAIPUR NEWS : संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 से कांग्रेस नेता सुनील धीवर प्रबल दावेदार के तौर पर उभरे…
सक्रिय कांग्रेस नेता सुनील धीवर वार्ड में विगत 20 वर्षों से पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में और सामाजिक सेवा में सहभागिता निभाते आ रहे हैं। जिसका लाभ कांग्रेस पार्टी को होगा।
(आकाश यादव), रायपुर, बुधवार 22 जनवरी 2025 : (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही पूरे प्रदेश में अब आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी के साथ राजनीतिक दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर भी हलचल तेज हो गई है। और वार्ड स्तर पर चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने भी अपने अपने स्तर से चुनावी तैयारियों में लग कर वार्ड में सक्रिय हो गए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में नगरीय निकाय के लिए मतदान 11 फरवरी को होगा और 15 फरवरी को परिणाम जारी होगा। वहीं पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा जो 24 फरवरी तक संपन्न होगा।
इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीट है, क्षेत्र के सक्रिय कांग्रेस नेता सुनील धीवर इसी वर्ग से आते हैं, और इस वार्ड में विगत 20 वर्षों से पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में सहभागिता निभाते आ रहे हैं।
पश्चिम विधानसभा के पूर्व विधायक कांग्रेस एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विकास उपाध्याय का कट्टर समर्थक और करीबी हैं, वहीं वार्ड के प्रत्येक कार्यक्रमों और वार्ड के विकास और वार्ड की जनता से संबंधित विभिन्न समस्याएं, आयोजनों और विभिन्न गतिविधियों में अहम भूमिका निभाते हुए कई जनहित आंदोलनों में सहभागी बनकर एक जनसेवक के रूप में कांग्रेस पार्टी के प्रति ईमानदार और समर्पित कार्यकर्ता के रूप सक्रिय एवं संघर्षरत हैं।
कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहकर सक्रिय भागीदारी निभाई.
गौरतलब है कि कांग्रेस के युवा नेता सुनील धीवर कांग्रेस पार्टी के विभिन्न संगठनात्मक दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए वर्ष 2005-06 में बूथ अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, 2006-08 एवं 2008-10 वार्ड अध्यक्ष युथ कांग्रेस एवं वर्ष 2010-12 में पश्चिम विधानसभा उपाध्यक्ष युथ इंटक के साथ ही वर्ष 2012-14 में संत रविदास वार्ड के उपाध्यक्ष बूथ अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी वर्ष। 2014-18, वर्ष 2018 में पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस में जिला महामंत्री, पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के रायपुर जिला उपाध्यक्ष समेत कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए सक्रिय रहे। इसके साथ ही सामाजिक जीवन में भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए तीस से अधिक बार रक्तदान कर समाज सेवा में एक मिसाल पेश किया है। साथ ही सामाजिक सेवा और रक्तदान करने के लिए सुनील धीवर का कई संगठनों ने सम्मान किया है।
कांग्रेस के युवा नेता सुनील धीवर संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 से पार्षद बनकर जनता की सेवा करने के लिए तत्पर हैं। इस वार्ड में सामान्य वर्ग के मतदाताओं के साथ ही पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की संख्या अधिक है, जिसमें अधिकांश कुम्हार, यादव, साहू, धीवर और कुर्मी समाज सहित अन्य समाज के लोग भी निवास करते हैं। पार्टी के एक युवा और जनसेवा भाव से जुड़ कर कार्य करते हुए सुनील धीवर का क्षेत्र में सक्रिय छवि की भूमिका और एक संघर्षशील कार्यकर्ता के नाम से जाना पहचाना जाता हैं, जिसका फायदा इस चुनाव में पार्टी को होगा। सुनील धीवर को पार्टी चुनावी मैदान में प्रत्याशी बनाती हैं, तो इनकी जीत सुनिश्चित हैं। वहीं पार्टी की ओर से भी सुनील धीवर एक कद्दावर नेता के तौर पर वार्ड में पार्षद पद के प्रबल दावेदार माने जाते हैं।
कांग्रेस पार्टी से टिकट का प्रबल दावेदार माने जाने वाले सुनील धीवर का कहना है कि वार्ड की जनता, समर्थकों का मुझे भरपूर और अपार सहयोग मिल रहा है, और वार्ड में जहां जहां दौरा कर रहे हैं, क्षेत्र की जनता का मुझे अपार और भरपूर सहयोग मिल रहा है। जनसेवक सुनील धीवर अब कांग्रेस के टिकट से वार्ड पार्षद का चुनाव लड़कर और जीत दर्ज कर वार्ड में व्याप्त विभिन्न प्रकार के जन समस्याओं को हल करूंगा साथ ही वार्ड के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।