छत्तीसगढ़देश प्रदेशराज्यरायपुर

CG BREAKING : बहुचर्चित शराब घोटाला में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा भेजे गए जेल…

पूर्व मंत्री ने कहा- मैं निर्दोष हूँ, मुझे फंसाया गया, न्यायपालिका पर मुझे भरोसा है। अब 5 फरवरी को अदालत में पेश किया जाएगा।

संवाददाता, (धवल तिवारी). रायपुर, मंगलवार 21 जनवरी 2025 : (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश का बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज कोर्ट में पेश किया। जहां से अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करने का आदेश जारी किया गया है। अब कवासी लखमा को 5 फरवरी को अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में 2000 करोड़ रुपए की बहुचर्चित शराब घोटाला जांच में प्रवर्तन निदेशालय ED ने अब तक की जांच में कई बड़े खुलासे करते हुए कई आबकारी के पूर्व एमडी सहित कई अधिकारियों को शिकंजे में लेकर जेल भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय को इस मामले में पुख्ता सबूत मिला है जिसमें बड़े पैमाने पर पैसों के लेन-देन और अनियमितताओं का जिक्र है। वहीं पूर्व मंत्री को प्रवर्तन निदेशालय ने तीन बार पूछताछ के लिए बुलाया वहीं इस मामले में आबकारी मंत्री के तौर पर प्रतिमाह कमीशन लिए जाने की अहम भूमिका होने पर अदालत जेल दाखिल करने का आदेश जारी किया है। 

अदालत में पेशी के दौरान पूर्व आबकारी मंत्री लखमा ने कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को देखते हुए गलत आरोप लगाकर मुझे फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह निर्दोष हूं। मुझे साजिश में फंसाया जा रहा है। कहा कि बस्तर के लोगों को मरवा दिया जाता है या तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है, विष्णुदेव सरकार ने योजना बना दिया है कि बस्तर को खाली करो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!