(आकाश यादव), रायपुर, शुक्रवार 17 जनवरी 2025 : (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों और जनपद सहित ग्राम पंचायतों में आगामी दिनों में चुनाव होना है, जिसकी तैयारी निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी कर ली गई है. वहीं प्रदेश के समस्त नगरीय निकाय, जिला पंचायत, जनपद पंचायतों में वार्डों का आरक्षण प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठकों का दौर कर जायजा कर रही हैं। 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। आगामी फरवरी माह में चुनाव होना संभावित है, नगरीय निकायों के चुनाव के लिए 18 जनवरी के बाद आचरण संहिता कभी भी लागू हो जायेगी।
साईं प्रजापति को वार्ड में सक्रियता और स्थानीय होने का मिलेगा लाभ…
इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी रायपुर के माधवराव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 से शिवसेना (उद्धव गुट) के रायपुर से युवा जिला अध्यक्ष साईं प्रजापति भी शिवसेना से पार्षद चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोकते हुए वार्ड में सघन जनसंपर्क कर वॉर्ड की जनता से अपने समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए तैयारियों में जुट गए हैं।
गौरतलब है कि राजधानी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर महादेव घाट से लगा हुआ यह वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं।शिवसेना का युवा नेता साईं प्रजापति भी अन्य पिछड़ा वर्ग आते हैं, जो अब माधवराव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 से पार्षद चुनाव लड़कर वार्ड की जनता का सेवा करने के लिए तत्पर हैं। इस वार्ड में अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की संख्या अत्यधिक है, जिसमें अधिकांश कुम्हार, यादव, साहू, धीवर और कुर्मी समाज से आते हैं। साईं प्रजापति भी कुम्हार समाज से आते हैं और शिवसेना से जुड़ कर कार्य करते हुए वार्ड में काफी सक्रिय और संघर्षरत हैं, जिसका फायदा इस चुनाव में मिल सकता है।
वार्ड पार्षद की जीत का सारा श्रेय वार्ड के मतदाताओं पर निर्भर करेगा कि वह किस प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य वोट दे। शिवसेना से पार्षद प्रत्याशी साईं प्रजापति का कहना है कि वार्ड की जनता, समर्थकों का मुझे भरपूर और अपार सहयोग मिल रहा है, और कहा जो अन्य प्रत्याशी हैं, वो वह डमी प्रत्याशी के रूप में काम करेंगे इस कारण उन लोगों का हार निश्चित है। पार्षद बनकर मैं अपने वार्ड में व्याप्त विभिन्न प्रकार के समस्याओं को हल करूंगा साथ ही वार्ड के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
रायपुर से शिवसेना के युवा जिलाध्यक्ष साईं प्रजापति विगत कई वर्षों से वार्ड में काफी सक्रिय हैं, और रायपुरा क्षेत्र के इस वार्ड के प्रत्येक कार्यक्रमों और वार्ड के विकास और वार्ड की जनता से संबंधित विभिन्न समस्याएं और आयोजनों में अहम भूमिका निभाते हुए वर्तमान में गौसेवा हिंदूवादी जनसेवा के लिए एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं।
नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए राजनैतिक दलों ने भी अपनी अपनी तैयारियों की रूप रेखा और बैठक कर चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी के साथ वार्ड में चुनाव लड़ने के लिए विभिन्न दलों के दावेदारों ने भी टिकट पाने के लिए जुगाड़ करना शुरू कर दिए हैं, और अपने वार्डो में अपने पक्ष में समर्थन हासिल करने में लगे हुए हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी होने की वजह से रायपुर शहर में किसी भी वार्ड का पार्षद होना भी अपने आप में कुछ अलग ही पहचान दिलाती है। वहीं प्रदेश के कुल 14 नगर निगमों में राजधानी का रायपुर नगर निगम प्रदेश का सबसे बड़ा नगर निगम है। राजधानी रायपुर में शहर सरकार के लिए महापौर और पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों ने अपने अपने स्तर पर चुनावी मैदान में कूदने के ओर अपनी अपनी किस्मत आजमाने के लिए दावेदारों ने अपने अपने वार्डो में पोस्टर, बैनर और फ्लैक्स लगाकर कर वार्डो में दौर कर वार्ड की जनता से अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं।