
(परमेश्वर यादव), संवाददाता, बेमेतरा, (The Grand Leakage News). बेमेतरा जिले के ग्राम कठिया रांका में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कुल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के आयोजन में कला और संस्कृति की रंगारंग मंचीय प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथि व पालकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कहा कि छात्र–छात्राओं की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने वार्षिकोत्सव से बेहतर कोई दूसरा मंच नहीं हो सकता। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अपनी कला और प्रतिभा का ऐसा नजारा पेश किया कि दर्शक दीर्घा में उपस्थित उनके पालकों का गौरवान्वित उत्साह देखते बना। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत नृत्य और भगवान श्री गणेश की स्तुति से हुआ। सिलसिलेवार तरीके से बॉलीवुड डांस, हिंदी सांग गुजराती लोक नृत्य, फैंसी ड्रेस, छत्तीसगढ़ी नृत्य, माँ काली सहित अन्य क्लासिकल डांस और समाज को जागरुकता का संदेश देने वाले नाटकों के मंचीय प्रस्तुतियों को तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खूब सराहना मिली।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू कहा कि वार्षिकोत्सव में बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा निखरती है। कला और संस्कृति के साथ साथ अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए पालकों को भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल, भाजपा नेता राजा गौकरण साहू, ताराचंद साहू, सुन्दर यादव, परमेश्वर साहू, ओमकार साहू, लेखराम निषाद, प्रमोद साहू, घनश्याम साहू, धनंजय साहू, राजेश चौबे, मनी टंडन, बीरु साहू, पीनू साहू लल्लू कुरैसी, रवि साहू, बिसौहा राम साहू, डीपी वर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता गण सहित स्कूल के प्रिंसिपल सभी शिक्षक–शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं सहित पालकगण उपस्थित थे।