RAIPUR NEWS : सौरभ चंद्राकर के गिरफ्तारी की झूठी खबर फैलाई गई थी ? कन्हैया…
रायपुर, (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटरों सौरभ चंद्राकर के गिरफ्तारी को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि क्या महादेव सट्टा ऐप के प्रमोटरों की गिरफ्तारी अफवाह मात्र थी। महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की गिरफ्तारी हो चुकी थी एक सप्ताह में उनके प्रत्यर्पण का दावा किया जा रहा था। मीडिया के माध्यम जगत से खबरें प्रमुखता के साथ प्रसारित हुई थी।
कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि क्या गिरफ्तारी की खबरें राजनीतिक लाभ लेने के लिए फैलाई गई थी या गिरफ्तार आरोपी डबल इंजन की सरकार और सीबीआई, ईडी जैसी सरकार की बड़ी एजेंसियों पर भी भारी पड़ गए। शासन प्रशासन को यह बात स्पष्ट करनी चाहिए कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की गिरफ्तारी हुई थी या नहीं। रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर की दुबई में सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन, कार्यक्रमों में उपस्थिति गिरफ्तारी के दावों पर प्रश्न चिन्ह लगाती है।