छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

CG TGL NEWS : नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र अभनपुर में अग्निवीर हेमंत पाल का किया गया सम्मान…

रायपुर, गुरुवार 12 दिसम्बर 2024 : (The Grand Leakage News). अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के तत्वाधान में संचालित नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र अभनपुर से प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर हेमंत पाल का चयन अग्निवीर में हुआ था। जो अपनी ट्रेनिंग आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद में पूरा कर पहली बार छुट्टी आया है। जिसका नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र अभनपुर के प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थियों ने स्वागत किया। हेमंत पाल जिस प्रकार से मार्गदर्शन अपने प्रशिक्षकों से प्राप्त कर अपनी मंजिल को चुना। ठीक उसी प्रकार वह भी छुट्टी के दौरान इसी ग्राउंड में नवयुवकों को प्रशिक्षण देंगे हैं। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कैप्टन डॉक्टर रेवती रमण देवांगन थे। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष हवलदार संतोष कुमार साहू, प्रांतीय संयोजक नायक रवि साहू, नायक लिलेश्वर कुंजाम, हवलदार चंद्रा, प्रधान आरक्षक ईश्वरी लाल गायकवाड, आरक्षक छगनलाल, गणमानी नागरिक शीतल साहू, एवं संस्था के प्रशिक्षक नायक कमल नारायण मिश्रा(शिक्षक), नायक योगेश साहू (शिक्षक), नायक अश्वनी साहू (शिक्षक), हवलदार नर्सिंग राम गिलहरे एवं अन्य पूर्व सैनिक तथा प्रशिक्षणार्थी बच्चे उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर समस्त अतिथि गण पूर्व सैनिकों के द्वारा एवं अग्नि वीर हेमंत पाल के द्वारा और प्रशिक्षणार्थियों बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही डॉक्टर रेवती रमण देवांगन ने कहा कि वह सभी बच्चों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!