छत्तीसगढ़देश प्रदेशराज्यरायपुर

दक्षिण विधानसभा उपचुनाव परिणाम : भाजपा के सुनील सोनी ने 46 हजार से अधिक मतों से किया जीत दर्ज, कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को हराया…

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में फिर भाजपा ने लहराया अपना परचम, कांग्रेस को एक फिर हार का सामना करना पड़ा।

संवाददाता, (धवल तिवारी), रायपुर, शनिवार 23 नवंबर 2024 : (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश की एकमात्र रिक्त विधानसभा सीट राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव का परिणाम अब पूरी तरह साफ हो गया है। अंतिम राउंड (19 वें) की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 46167 वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर ली है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को कुल 89 हजार 220 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशा आकाश शर्मा को महज 43053 वोट प्राप्त हुए हैं।

गौरतलब है कि प्रदेश की राजधानी रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा के वर्तमान सांसद एवं वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लगातार आठ बार विधायक बने हैं। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में रायपुर लोकसभा क्षेत्र से बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद यह सीट रिक्त हुई है, वहीं अब 13 नवम्बर को हुए उपचुनाव में भाजपा ने सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा था। जिस पर दक्षिण की जनता ने अपना मोहर लगाते हुए एक बार फिर भाजपा का विधायक बनाकर साय सरकार और रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल पर विश्वास जताया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!