छत्तीसगढ़देश प्रदेशराज्यरायपुर

रायपुर के खारुन नदी किनारे स्थित महादेव घाट तट पर तीन दिवसीय पुन्नी मेला का हुआ भव्य शुभारंभ…

महादेव घाट के कार्तिक पुन्नी मेला में शामिल हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कहा हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराएं जीवन में उल्लास भी भरती हैं...

संवाददाता, (आकाश यादव), रायपुर, शुक्रवार 15 नवम्बर 2024 : (The Grand Leakage News).छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के खारुन नदी तट पर ऐतिहासिक और प्राचीन हटकेश्वर नाथ महादेव भगवान का मंदिर है, जहां स्वयंभू शिवलिंग है। महादेव घाट का यह धाम हटकेश्वरनाथ मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. यहां प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन प्राचीन ऐतिहासिक भव्य पुन्नी मेले का आयोजन किया जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान और दान का काफी महत्व माना गया है. इस वर्ष यानी 2024 में इस पुन्नी मेले का आयोजन आज 15 नवंबर दिन शुक्रवार कार्तिकी पूर्णिमा के दिन पुण्य स्नान के साथ तीन दिवसीय पुन्नी मेले का आयोजन की शुरुआत हो चुका है।

जानें खारुन नदी के तट पर स्थित महादेव घाट में पुन्नी मेले का प्राचीन इतिहास…

छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के खारुन नदी तट के किनारे स्थित महादेव घाट में पुन्नी मेले का आयोजन लगभग 200 वर्षों से आयोजित होते आ रहा है। यहां प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन खारुन नदी के इस तट पर पुन्नी मेले का आयोजन किया जाता है। यहां प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आसपास के कई जिलों से भी श्रद्धालुगण आते हैं. यहां कार्तिक पूर्णिमा के दिन प्रातः 3:00 और 4:00 बजे से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु खारुन नदी के तट पर पहुंचकर पुण्य स्नान कर नदी में डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करते हैं। फिर स्नान करने के बाद बाबा हटकेश्वरनाथ महादेव भगवान के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं, जहां महादेव जी को जल अर्पित कर पुण्य कमाते हैं। 

पुन्नी मेले के लिए सज गई दुकानें…

इस साल 15 नवम्बर से 17 नवंबर तक 3 दिवसीय पुन्नी मेले का आयोजन की शुरुआत आज से हो चुकी है. महादेव घाट के पुन्नी मेले में राजधानी रायपुर सहित दूसरे जिले से आए दुकानदारों की लगभग 200 से ज्यादा दुकानें सज गई हैं. मेले में मिठाई दुकान के साथ ही बच्चों के लिए खिलौने सहित मीना बाजार भी लगता है. बच्चों से लेकर बड़ों के लिए भी कई तरह के अलग अलग कई प्रकार के झूलों लगे हुए हैं, जहां पहुंचकर लोग मेले का आनंद उठा सकते हैं. तीन दिनों तक लगने वाले इस प्राचीन पुन्नी मेले में लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है. रायपुर के साथ ही प्रदेश के कई जिलों के लोग पुन्नी मेले में जरूर पहुंचते हैं. इसके साथ ही इस बार मेले में सरकार की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है जिसका आनंद श्रद्धालु ले सकते है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हुए शामिल…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी रायपुर के पवित्र खारून नदी के तट महादेव घाट पहुंचकर हाटकेश्वर महादेव और मां काली के दर्शन किए। उन्होंने हाटकेश्वर महादेव और मां काली की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री साय ने पवित्र महादेव घाट में कार्तिक स्नान के लिए जुटे श्रद्धालुओं का अभिवादन कर सभी को कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव और रायपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक मोतीलाल साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महादेव घाट में आयोजित होने वाला पुन्नी मेला बहुत लोकप्रिय है। दूर-दूर से लोग इसमें बड़ी श्रद्धा के साथ हिस्सा लेने आते हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक, धार्मिक परंपराएं न केवल हमारी आस्था को मजबूत करती हैं अपितु हमारे जीवन में उल्लास भी भरती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!