छत्तीसगढ़देश प्रदेशराज्यरायपुर

Raipur News : चौपाटी हटाने, शराब दुकान बंद कराने, बिजली मूल्य वृद्धि वापस लेने धरना – कन्हैया

सत्यमेव जयते फाउंडेशन ने जन समस्याओं को लेकर दिया धरना...

जीएसटी की परेशानी, ई वे बिल वापस लेने, बंद उद्योग चालू करने की मांग…

(आकाश यादव).रायपुर, गुरुवार 08 अगस्त 2024 (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त विभिन्न समस्याओं, व्यापार उद्योग जगत की समस्याओं को लेकर सत्यमेव जयते फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। दानी स्कूल परिक्रमा मार्ग में चौपाटी निर्माण का विरोध करते हुए आक्रोशित नागरिकों ने इसे बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए तत्काल रोक लगाने की मांग की । भाठागांव की शराब दुकान बंद करने, बुढ़ेश्वर मंदिर से सुंदर नगर स्मार्ट सड़क पूर्ण करने की मांग भी वक्ताओं द्वारा की गई ।


सत्यमेव जयते फाउंडेशन के प्रदेश संयोजक कन्हैया अग्रवाल ने बुढातालाब दानी स्कूल परिक्रमा मार्ग में बन रही चौपाटी को बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए कहा कि इस चौपाटी को बनाने के लिए 20 साल में कई प्रयास हुए और हर बार शासन को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा है । उन्होंने कहा कि भाठागांव में स्वामी आत्मानंद स्कूल के सामने की शराब दुकान और रिंग रोड में सर्विस रोड पर शराब दुकान को तत्काल बंद किए जाने की आवश्यकता है । बिजली की बढ़ी दर को वापस लेने की मांग करते हुए बिजली कटौती पर भी तत्काल रोक लगाने की मांग उन्होंने की । श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल है अपराधी बेखौफ होकर रोज घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । व्यापार उद्योग जगत बिजली की बढ़ी दरों, जीएसटी के नोटिसों और ई वे बिल की प्रताड़ना का शिकार हो रहा है । सैकड़ों उद्योग बंद हो गए हैं इन्हें प्रारंभ करवाने शासन को ठोस प्रयास करने चाहिए । बुढ़ापारा वार्ड के पूर्व पार्षद मनोज कंदोई ,मनीष वोरा, श्रीमती ममता राय, पूर्व पार्षद गोवर्धन शर्मा, श्रीमती आशा जोसेफ, कमलेश नथवानी, मनोज पाल, राज देवांगन मनोज सोनकर,सुमित दास, दाऊ गोस्वामी , आशा चौहान ,सुषमा ध्रुव, शरद गुप्ता , संजय पोद्दार, महेश सोनी ने धरना को संबोधित करते हुए चौपाटी निर्माण का विरोध किया , बुढ़ेश्वर मंदिर से सुंदर नगर के बीच बन रही स्मार्ट सड़क को तत्काल पूरा कराने की मांग की । व्यापारी नेता विजय शर्मा ने जीएसटी की परेशानी, ई वे बिल की समस्या के साथ बिजली की दरों में बढ़ोतरी के कारण बंद होते उद्योगों का मामला उठाते हुए कहा कि व्यापार उद्योग जगत में सरकार के प्रति तीव्र आक्रोश है।
धरना में प्रमुख रूप से सर्वश्री नागेंद्र बोरा, पुरुषोत्तम शर्मा, सत्यनारायण नायक, मुकुंद कागदेलवार, राजेश त्रिवेदी, राजेश केडिया, मनोज गोयल, राजू नायक, राघवेंद्र शर्मा, प्रीति सोनी, राकेश सेन, सलमान खान, पत्रकार आकाश यादव, महावीर देवांगन, रवि शर्मा, भूपेंद्र साहू, योगेश साहू, बाबा मसीह , राजा दानी , नवीन लाजरस, प्रशांत यादव, शंकर सेन, टीकम साहू , अनिल सेन, विनोद यादव, नरेंद्र शुक्ला, नितेश अग्रवाल, सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button