छत्तीसगढ़देश प्रदेशराज्यरायपुर

RAIPUR BREAKING : राजधानी के इंद्रप्रस्थ इलाके में ट्रंक में लाश मिलने को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा, पैसों के लिए ही किया गया था अधेड़ की हत्या…

आरोपी अंकित और उसकी पत्नी ने की थी हत्या, अंकित ने मृतक का गला काटा और उसकी पत्नी शिवानी ने पैर दबा कर रखी थी मृतक का… करोड़ों रुपए के संपति का मालिक था मृतक…

रायपुर, बुधवार 25 जून 2025: (The Grand Leakage News).छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के रायपुरा स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक बड़े ट्रंक के अंदर सूटकेस में लाश मिलने का सनसनीखेज मामले में दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाया जा चुका है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित उपाध्याय और उनकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर मंगलवार देर शाम को दोनों को फ्लाइट से रायपुर लाया गया, जहां एयरपोर्ट पर मीडिया के सामने दोनों अपना मुंह छिपाते हुए और सवालों से बचते नजर आए।

इस पूरे सुनियोजित हत्याकांड में पैसे के लिए अधेड़ को मारने का षड्यंत्र रचने वाला मास्टरमाइंड अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी समेत कुल चार आरोपी शामिल हैं। आरोपी अंकित उपाध्याय रिटायर्ड ASI का बेटा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह शीघ्र ही आज इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा करेगी, फिलहाल आरोपियों से इस पूरे मामले में गहन पूछताछ जारी है। वहीं पुलिस इस मामले में आरोपियों से और पूछताछ करने के लिए कोर्ट में पेश कर रिमांड ले सकती है।

मृतक किशोर पैकरा
मृतक किशोर पैकरा का रायपुर स्थित मकान।

गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के रायपुर विकास प्राधिकरण की योजना इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के LIG डी ब्लॉक फ्लैट नंबर 321 में एक अधेड़ किशोर पैकरा उम्र (60 वर्ष) एचएमटी चौक हांडीपारा रायपुर निवासी को मारकर उसकी लाश को एक बड़े से ट्रंक में डालकर सूटकेस में भरकर और उसमें सीमेंट से प्लास्टर करके इंद्रप्रस्थ पर वंडरलैंड पार्क के सुनसान इलाके में आरोपियों द्वारा ठिकाना लगाने के दूसरे दिन ही पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस सुनियोजित हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस को इस हत्याकांड में शामिल होने का अहम सुराग सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी अंकित उपाध्याय जो कि पेशे से वकील हैं, और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा के परिचितों और रिश्तेदारों के आधार पर मिला है।

मृतक किशोर पैकरा उम्र (60 वर्ष) एचएमटी चौक हांडीपारा रायपुर में अपने पुश्तैनी मकान में अकेले ही रहता था। वह रायपुर के समीप ग्राम मोहदी सिलयारी का खास रहने वाला था जहां उसकी बेशकीमती सम्पत्ति है जिसकी कीमत करोड़ों में है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अंकित उपाध्याय जो कि पेशे से वकील हैं। मृतक किशोर पैकरा का अंकित उपाध्याय से पुरानी जान पहचान थी और आरोपी अंकित उपाध्याय ने मृतक के किसी जमीन का लगभग 50 लाख रुपए में सौदा किया था जिसका पैसा आरोपी अंकित मृतक किशोर पैकरा को देने के लिए आनाकानी कर रहा था जिसकी वजह से आरोपी ने बड़े ही सुनियोजित तरीके से मृतक को रास्ते से हटाकर उसके पैसों और जमीन को हड़पने का प्लान बनाया था। फिलहाल पुलिस इस मामले में आज बड़ा खुलासा करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!