छत्तीसगढ़देश प्रदेशबेमेतराराज्य

BEMETARA NEWS : श्रीराम एकेडमी के माध्यम से जिले में रचा जायेगा इतिहास – उप मुख्यमंत्री साव

संस्था में निशुल्क आईएएस, आईपीएस सहित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण..

संवाददाता,  बेमेतरा, शनिवार 23 नवम्बर 2024 : (The Grand Leakage News). बेमेतरा जिला में इतिहास रचने का कार्य श्रीराम एकेडमी के माध्यम से होगा। लोग फीस देकर कोचिंग करने के लिए जाते हैं। लेकिन वहां कलेक्टर एसपी पढ़ाने नहीं आते लेकिन बेमेतरा में इस तरह की व्यवस्था निशुल्क रूप से उपलब्ध रहेगी और निश्चित रूप से इस कोचिंग सेंटर के माध्यम से ऊर्जावान नौजवानों का फौज तैयार होगा यह विचार बेमेतरा जिला के प्रभारी मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने व्यक्त किए हैं। बेमेतरा जिला मुख्यालय में विधायक दीपेश साहू के प्रयास से निःशुल्क आईएस , आईपीएस, सहित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए श्री राम एकेडमी की स्थापना किया गया है। जिसका फीता काटकर उद्घाटन करने की पश्चात उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि देश में पहली बार देखा गया कि परीक्षा के पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विद्यार्थियों के साथ चर्चा करते हैं ऐसे नेता जिनको तीन बार प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य मिला है जिनका सपना है कि देश में ऊर्जावान जवानों की फौज चाहते हैं ऐसी अपेक्षा इस एकेडमी के माध्यम से भी तैयार होगा। उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए आगे कहा कि लोग लक्ष्य बनाकर काम करना चाहते हैं पर मैं इसे ठीक नहीं मानता उनका कहना था कि मंजिल मिलने के बाद लोग आगे जाना नहीं चाहते लेकिन मेरा विचार है कि अपने आप को खुला आसमान रखिए और अब्दुल कलाम ने जिस तरह से अपनी मेहनत के बल पर मिसाइल मैन बने इस तरह आप भी खुले आसमान में रहे और दुनिया में नाम कमाए जिस दिशा में जाना हो पूरी ताकत के साथ उसमें लग जाए और एक दिन आकाश में एक तारा की तरह चमकने लगेंगे।

बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू ने कहा इस तरह से कोचिंग एकेडमी का प्रयास पूर्व में भी किया गया था लेकिन वह निशुल्क नहीं था जिसके कारण प्रतिभावान विद्यार्थी आर्थिक समस्या के चलते अपनी लक्ष्य में नहीं पहुंच पाते थे लेकिन आज उपमुख्यमंत्री साहब एवं कलेक्टर के सोच के कारण यह अब संभव हो रहा है उन्होंने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि 6 करोड़ की लागत से एक विशाल लाइब्रेरी का सौगात भी बेमेतरा को मिला है जिसका शिलान्यास भी अति शीघ्र किया जाएगा उन्होंने अपनी तरफ से कोचिंग में ज्वाइन करने वालों को शुभकामनाएं व्यक्त किया कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा कि जिले में निशुल्क कोचिंग केंद्र का प्रारंभ हुआ उन्होंने आग्रह करते हुई कहा यह समय जीवन के सबसे अच्छे समय होता है ना किसी कितना कोई चिंता होती और ना कोई पछतावा होता बल्की यह समय लक्ष्य प्राप्त करने का अवसर है जो लक्ष्य तय करते हैं वहीं प्राप्त करते हैं उन्होंने बताया कि इस श्री राम एकेडमी में कक्षा लेंगे और आभार प्रदर्शन बेमेतरा नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल ठाकुर ने किया। 

इस अवसर पर साजा के विधायक सहित बेमेतरा के एसपी रामकृष्ण साहू बेमेतरा नगर पालिका के अध्यक्ष शकुंतला साहू उपाध्यक्ष पंचू साहू जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा बेमेतरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंहा पार्षद नीलू राजपूत, नीतू कोठारी विकास तंबोली लक्ष्मी साहू ममता साहू रीना साहू अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!