Raipur Crime Breaking: रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ट्रंक में लाश मिलने का सनसनीखेज खुलासा, पुलिस ने आरोपी वकील और उसकी पत्नी को दिल्ली से किया गिरफ्तार…

राजधानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ट्रंक में लाश मिलने का सनसनीखेज खुलासा, पुलिस ने आरोपी वकील और उसकी पत्नी को दिल्ली से किया गिरफ्तार…
रायपुर, (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के LIG डी ब्लॉक फ्लैट नंबर 321 में एक युवक को मारकर उसकी लाश को एक बड़े ट्रंक में भरकर वंडरलैंड पार्क के सुनसान इलाके में आरोपियों द्वारा ठिकाना लगाने के दूसरे दिन ही पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। मृतक युवक की पहचान किशोर पैकरा रायपुर निवासी के रुप में हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी अंकित उपाध्याय जो कि पेशे से वकील हैं, और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। रायपुर पुलिस द्वारा फिलहाल दोनों को रायपुर लाने की तैयारी कर रही है।
मृतक युवक की पहचान किशोर पैकरा रायपुर निवासी के रुप में जो चलने फिरने में असमर्थ था और एचएमटी, चौक हांडीपारा रायपुर स्थित अपने पुश्तैनी मकान में अकेले रहता था। पारिवारिक सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अंकित उपाध्याय जो कि पेशे से वकील हैं। मृतक किशोर पैकरा का अंकित उपाध्याय से पुरानी जान पहचान थी और आरोपी अंकित उपाध्याय ही मृतक को प्रतिदिन खाना और उनकी आवश्यकता की अन्य वस्तुएं देता था। इस मामले में मुख्य आरोपी अंकित उपाध्याय मृतक किशोर पैकरा की जमीन संबंधित मामले को देखता था। फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपियों को रायपुर लाने के बाद ही खुलासा करेगी। बहराल इस मामले में आगे और अपडेट जारी रहेगा है।