छत्तीसगढ़देश प्रदेशबेमेतराराज्य

बेमेतरा : नवनियुक्त सोसायटी अध्यक्ष दोहाई लाल वर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए विधायक दीपेश साहू…

रिपोर्टर, परमेश्वर यादव (बेमेतरा). The Grand Leakage News : बेमेतरा विधानसभा के विभिन्न सेवा सहकारी समितियों में प्राधिकृत अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिनमें बेमेतरा विधानसभा अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू की अनुशंसा पर भाजपा नेता दोहाई लाल वर्मा को बेमेतरा के सेवा सहकारी समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। गुरुवार को क़ृषि उपज मंडी में नवनियुक्त मनोनीत अध्यक्ष दोहाई लाल का कार्यभार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू शामिल हुए। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन क़र शुरुआत किया गया। तत्पश्चात समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया और स्वगात भाषण समिति प्रबंधक विनोद कुमार राजपूत ने किया। इस दौरान विधायक नवनियुक्त अध्यक्ष दोहाई लाल वर्मा नव विधायक साहू का बुके श्रीफल एवं शाल भेटकर स्वागत किया गया और नवनियुक्त अध्यक्ष मनोनीत होने पर विधायक दीपेश साहू का आभार प्रकट किया। इसके पश्चात स्कुल के छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़िया गाने पर शानदार मनमोहक प्रस्तुति देते हुए कार्यक्रम में शमा बांधा। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू ने कार्यभार शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि साय सरकार किसानों की हितैषी है किसानो का धान एक एक दाना सरकार लेगी और जिले में बेमेतरा सोसायटी को बेहतर सोसायटी माना जाता है। 

उन्होंने कहा कि किसानो की सोसायटी है हम सब को मिल कर काम करना है। विधायक साहू ने कहा की आप सभी के नेतृत्व में सोसायटी निश्चित रूप से विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। आपकी ईमानदारी, कड़ी मेहनत और नेतृत्व क्षमता से क्षेत्र की प्रगति को नया बल मिलेगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में सहकारी समिति किसानों और क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य करेगी। आप नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ।

इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, महेश साहू, नवनियुक्त अध्यक्ष दोहाई लाल वर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचूराम साहू, विकास तंबोली, मोंटी साहू नीलू राजपूत (पार्षद) नरेश साहू जी, देव राम साहू, युगल देवांगन, धर्मेंद्र साहू , शोभनाथ ध्रुव (पार्षद), लक्ष्मी लहरे (पार्षद), नीतू कोठारी पार्षद, अवध राम साहू, ममता साहू, संतोष वर्मा जी, साधेलात बघेल जी, राकेश मोहन शर्मा, लक्की साहू, मीनू पटेल, ओमेश्वरी साहू देवनाथ पालकी, भगवान वर्मा, मदन वर्मा, नरेंद्र गुप्ता, बल्लू साहू, शेखर वर्मा, राकेश वर्मा, भानू साहू, फेरू वर्मा, दशरथ साहू, हेमू साहू, बच्छन वर्मा सहित क्षेत्र के किसान साथीगण, भाजपा पदाधिकारीगण, कार्यकर्त्तागण, एवं समिति के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!