Raipur Crime News : एम्स रायपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी, मां बेटी हुए गिरफ्तार…
एम्स रायपुर में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी, मां बेटी हुए गिरफ्तार..
विशेष संवाददाता, (आकाश यादव), रायपुर (The Grand Leakage News), बुधवार 25 सितंबर 2024 : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में बेरोजगारों से पैसे लेकर शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अजीत मिश्रा निवासी कचंन विहार कालोनी डुमर तालाब रायपुर जो डुमर तालाब के गौरीशंकर मंदिर मे पुजारी का काम करता है। जहां पर मंदिर में आने जाने के दौरान आरोपियों पुनम नेहाल व उसकी बेटी संजना नेहाल से मुलाकात के दौरान जो अपने आप को एम्स रायपुर अस्पताल में काम करना बताकर एंव उच्च अधिकारियों से अपना पहचान होना बताकर एम्स अस्पताल स्थित मंदिर में पूजारी का पद निकलना बताकर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर विज्ञापन निकलना बताकर प्रार्थी अजीत मिश्रा से पूजारी के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर एवं उनके रिश्तेदारों प्रिया त्रिपाठी व निर्देश त्रिपाठी द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर वर्ष 2021 मे कुल 11 लाख 16 हजार रूपये प्राप्त कर प्रार्थी व उनके रिश्तेदारों का सरकारी नौकरी नहीं लगने पर और काफी समय बीत जाने के बाद भी प्रार्थी के द्वारा आरोपियों एवं उसकी बेटी से नौकरी के नाम पर दिये गये उक्त पैसो को वापस मांगने पर राशि रुपए 4 लाख रूपये वापस किया गया बाकी बचे हुए रकम राशि रुपए 7 लाख 16 हजार रूपये को वापस करने में आनाकानी करने लगे। वहीं बीते दो 2 वर्षो से टाम मटोल कर प्रार्थी को घुमाया जा रहा था जिस पर प्रार्थी के द्वारा इस संबंध में एफआईआर रिपोर्ट दर्ज करवा कर कार्रवाई करते हुए थाना आमानाका पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 340/24 धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विेवेचना मे लिया गया है। जिसके बाद एक महिला आरोपी एंव उसकी बेटी की पतासाजी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम..
पुनम निहाल पति श्याम निहाल उम्र 44 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास कुकुरबेडा थाना सरस्वती नगर रायपुर एवं उसकी बेटी संजना निहाल पिता श्याम निहाल उम्र 22 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास कुकुरबेडा थाना आमानाका रायपुर को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर किया गया है।