(आकाश यादव). रायपुर, मंगलवार 17 दिसंबर 2024: (The Grand Leakage News). प्रदेश में नगरीय निकायों चुनाव की तैयारी पूर्ण हो गई है। वहीं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी कर दिया गया है। इसके साथ ही महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया की कार्यवाही भी आरम्भ हो चुकी है। इसी कड़ी में आज प्रदेश की राजधानी रायपुर के जिलाधीश गौरव कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया है। जिसके अंतर्गत नगर निगम निगम रायपुर सहित जिले के 5 नगर पालिका परिषद, 5 नगर पंचायतों के वार्डों में आरक्षण प्रक्रिया कुल 11 निकायों में 19 दिसंबर 2024 को राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। रायपुर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार आम नागरिक भी इस आरक्षण की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।