Raipur Crime News : राजधानी के हनुमान मंदिरों से चांदी का मुकुट चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार….
चोरी का आरोपी यह शख्स पुलिस से तो नहीं डरता, लेकिन भगवान से भी नहीं डरता, आरोपी की कब्जे से कुल 08 नग चांदी के मुकुट बरामद..
संवाददाता, (धवल तिवारी), (The Grand Leakage News). रायपुर, मंगलवार, दिनांक 29 अक्टूबर 2024 : प्रदेश की राजधानी रायपुर में आए दिन चोरी की विभिन्न वारदातें हो रही है। शहर के सुनसान इलाकों को चोरों ने अपना निशाना बनाते आए हैं। लेकिन इस बार एक शातिर चोर ने भगवान की मूर्ति में लगे चांदी के मुकुट को ही अपना निशाना बनाया हैं, और वो भी एक नहीं बल्कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित हनुमान मंदिर में भगवान की मुकुट को चोरी करने वाला शातिर अपराधी को आज राजधानी रायपुर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के महिला समृद्धि बाजार बुढ़ापारा हनुमान मंदिर के पुजारी द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति में पहना हुआ चांदी का मुकुट जिसमें दो कुंडल लगा हुआ है, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर से आकर चोरी कर ले गया है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का पतासाजी हेतु आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों से लगातार जानकारी एकत्रित किया जा रहा था।
वहीं पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि 01 व्यक्ति द्वारा चांदी के मुकुट को बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है। वहीं इस सूचना की तस्दीक करने पर उक्त व्यक्ति को तलब कर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम केतन शाह पिता जगदीश शाह उम्र 45 वर्ष निवासी कंचनगंगा फेस 2 लिटिल फ्लावर स्कूल के सामने रोहिणी पुरम थाना डीडी नगर जिला रायपुर का रहने वाला बताया गया। आरोपी द्वारा थाना सिटी कोतवाली, आमानाका, टिकरापारा एवं अन्य स्थानों के मंदिरों से मुकुट का चोरी करना स्वीकार किया है, जिसमें महिला समृद्धि बाजार कॉम्प्लेक्स बुढ़ापारा, रामनगर हनुमान मंदिर, सिद्धार्थ चौक हनुमान मंदिर एवं अन्य मंदिरो से चोरी करना बताया गया एवं चांदी की मुकुट अपने घर पर छुपा कर रखना बताया। जिसे विधिवत उपस्थित गवाहन के समक्ष जप्ती किया गया। आरोपी के घर से कुल 08 नग चांदी के मुकुट बरामद किया गया। थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 311/2024 धारा 305(घ) बीएनएस 2023 में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी में केतन शाह पिता जगदीश शाह उम्र 45 वर्ष निवासी कंचनगंगा फेस 2 लिटिल फ्लावर स्कूल के सामने रोहिणी पुरम थाना डीडी नगर जिला रायपुर का निवासी है। उक्त कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी सुधांशु बघेल, सउनि प्रवीण प्रधान आरक्षक सुमित वर्मा, शिवराज बघेल एवं महिला आरक्षक ज्योति साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।