Raipur News : प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा वृद्धाश्रम में किया गया दीपावली मिलन का आयोजन…
"दीप केवल घरों को नहीं, दिलों को भी रोशन करते है"


रायपुर, प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था “वक्ता मंच” द्वारा जारी अभियान “एक दीवाली -खुशियों वाली” के अंतर्गत 24 अक्टूबर की रात्रि राजधानी के सुंदर नगर स्थित वृद्धाश्रम प्रशामक देख रेख गृह में दीपावली मिलन का आयोजन किया गया। आज के आयोजन के मुख्य अतिथि कर्मकार व सन्निर्माण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल थे। अध्यक्षता राजभवन के डिप्टी सेक्रेटरी युवा साहित्यकार डॉ रूपेंद्र कवि ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में छ ग राज्य निर्माण आंदोलन के संयोजक डॉ उदयभान चौहान एवं महिला नेत्री अनिता गुरुपंच उपस्थित थी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता व प्रबुद्धजनों ने उपस्थित होकर समूचे वृद्धाश्रम को दियों की रोशनी, रंगोली व झालर से आलोकित कर दिया। बुजुर्गों को घर के बने पकवान व नमकीन भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया गया। पटाखों, अनार व फुलझड़ियों की धूम के साथ सबने साझा स्नेह व अपनत्व का अनुभव किया l इस अवसर पर हिमांशु व दिव्या पटेल द्वारा बुजुर्गों हेतु रात्रि भोज का आयोजन भी संपन्न हुआ। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीप केवल घरों को नहीं अपितु दिलों को भी रोशन करते है। वक्ता मंच का यह आयोजन मानवता और अपनत्व का सच्चा उत्सव है। बुजुर्गों के इस आशियाने में पहुंचकर सबको सुकून और आनंद का अहसास हो रहा है तथा उनके चेहरों की मुस्कान हमारे दिलों में गर्माहट पैदा कर रही है। उपस्थित प्रबुद्धजनों ने कहा कि दीपावली अंधकार से प्रकाश की ओर बढने का पर्व है। आदिकाल से ही सभ्यताओ के प्रत्येक दौर में असुरत्व व देवत्व, अन्याय व न्याय, अधर्म व धर्म तथा असत्य व सत्य के मध्य संघर्ष जारी रहा है। दीपावली का पर्व हमें प्रकाश, सत्य, धर्म, देवत्व व न्याय की पक्षधरों ताकतों की विजय की आश्वस्ति प्रदान करता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अगले कुछ घंटे बुजुर्गों के साथ खेल, कविता, आतिशबाजी एवं दिवाली की उमंग के साथ व्यतीत किए। कार्यक्रम में वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, संयोजक शुभम साहू, प्रभारी विवेक बेहरा, संरक्षिका ज्योति शुक्ला,सचिव मनीष अवस्थी, उपाध्यक्ष दुष्यंत साहू,सहसचिव हेमलाल पटेल के साथ कवि मो. हुसैन, मुकेश टिकरिहा, सोनिका कवि ,उर्मिला देवी, परम कुमार, संतोष धीवर, डॉ उमा स्वामी, जसपाल सिंह, पूर्णेश डडसेना, बलजीत कौर, हर्ष अग्रवाल, अनिल नशीने, बिसेसर सेन, यशवंत यदु “यश”, हिमांशु पटेल, मनीष पटेल, हिरेंद्र यदु, सी एल दुबे, विजया स्वामी सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि मंच द्वारा विगत 3 दशकों से प्रमुख त्यौहारों को बाल आश्रमों, वृद्धाश्रमों, झुग्गी बस्तियों व जरूरतमंद तबकों तक पहुंचकर उत्सवित किया जाता है। इस वर्ष खुशियों वाली दिवाली मनाये जाने के क्रम में 26 अक्टूबर को संजीवनी वृद्धाश्रम कोटा एवं 28 अक्टूबर को गंज बाल आश्रम गुरुनानक चौक में भी दीपावली मिलन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।




