छत्तीसगढ़देश प्रदेशराज्यरायपुर

RAIPUR NEWS : श्रीमती चंपादेवी इंदिरा देवी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मदर्स डे सम्मान कार्यक्रम आयोजित…

रायपुर, मंगलवार 17 जून 2025 : (The Grand Leakage News). श्रीमती चंपा देवी इंदिरा देवी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ क्लब सिविल लाइन मुख्यमंत्री निवास के पास मदर्स डे कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर अपने बच्चों को उचित शिक्षा एवं संस्कार देने वाली माताओं तथा समाज के विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।

इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉ वर्णिका शर्मा राज्य अध्यक्ष बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती भावना गिरीश तिवारी समाजसेवी श्री कमलेश जैन मैनेजिंग ट्रस्टी श्री सुदीप जैन पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन की संचालक कविता कुम्भज रायपुर पुलिस संगीत ग्रुप के संचालक करुण सरोज, धीरज मरकाम, कमल देवांगन,  छत्तीसगढ डिफेंस अकादमी के रुपेंद्र साहू, दीपक झा सैनिक मिलिट्री रिम्स के संचालक डीपी गोस्वामी सुश्री अनिकेता भारद्वाज उपस्थित थे। 

इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं में श्रीमती सोनम श्रीवास्तव पूर्व मिसेज इंडिया शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती सोनम सिंह राठौड़ पूर्व मिसेज इंडिया आइकन महिला सशक्तिकरण डॉ विपुल चौधरी मिसेज इंडिया एलिगेंट 2024 अनुसंधान, श्रीमती नम्रता गुगलानी शो टापर डिजाइनर फोरम 2024, महिला उद्यमी श्रीमती रेणु नंदी पत्रकारिता, श्रीमती कल्याणी तिवारी साहित्य डॉ रात्रि लहरी पर्यावरण कुमारी पुष्पा यादव खेल डॉक्टर आंचल अग्रवाल चिकित्सा के क्षेत्र में मोनिका वर्मा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में श्रीमती चंपा निषाद कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में श्री आदिश्वर दिगंबर महिला मंडल समाज सेवा के क्षेत्र में अपने बच्चो को उचित शिक्षा एवं संस्कार देने वाली माताओं में श्रीमती सपना साहू , श्रीमती अनिता निषाद पुत्र दुष्यंत निषाद अग्नि वीर इंडियन आर्मी श्रीमती सुमित्रा साहू पुत्र हितेश साहू अग्नि वीर इंडियन आर्मी बीकानेर टेक्निकल स्टाफ में पदस्थ श्रीमती सुमन पांडे पुत्री प्रियांशी पांडे कोच्चि सेलर पोस्टिंग केरल को सम्मानित किया गया। 

इस कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा किया गया। पारस ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के छात्राओं द्वारा आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया मंच का संचालन डॉक्टर हर्षिता शुक्ला द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन मैनेजिंग ट्रस्टी श्री कमलेश जैन द्वारा किया गया सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उत्कृष्ट मंच संचालन हेतु डॉ हर्षिता शुक्ला को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम प्रभारी पीयूष जैन के नेतृत्व में सफल आयोजन किया गया जिसमें सुश्री गीतांजलि पंकज ने सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!