RAIPUR NEWS : सरस्वती शिशु मंदिर टिकरापारा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76 वाँ गणतंत्र दिवस…

(पीयूष जैन). रायपुर, (The Grand Leakage News). पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी संविधान लागू दिवस (76 वाँ गणतंत्र दिवस) बड़े ही उत्साह, धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रगान के साथ झंडा फहराया गया।
इसी क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर टिकरापारा में भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर में ध्वजारोहण प्रेम किशोर शर्मा भगवताचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालयीन छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभगियों को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण श्रीमती चंपा देवी इंदिरा देवी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट रायपुर द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर जावेद अंसारी उप पुलिस अधीक्षक, करुण सरोज सहायक उप निरीक्षक, विपिन कुमार द्विवेदी पूर्व सैनिक, समाज सेवी पीयूष जैन, डॉ भारती शाण्डिल्य, दंत चिकित्सक बद्रीनाथ केसरवानी, प्रान्त प्रमुख रामकुमार वर्मा, संजय जोशी व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर टिकरापारा, प्रधानाचार्य हेमलता यादव सहित समस्त शिक्षिकाये उपस्थित थी।