BIG BREAKING : नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, आचार संहिता का बिगुल बजेगा आज…
दोपहर तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता, आचार संहिता आज से होगी लागू...बोर्ड परीक्षा से पहले ही समस्त चुनावों को पूर्ण करने की कोशिश.

(आकाश यादव). रायपुर, सोमवार 20 जनवरी 2025 : (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग अपनी अंतिम तैयारी पूर्ण कर ली है। इसी बीच आज सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग दोपहर तीन बजे चुनाव के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि जा रही है कि निर्वाचन आयोग आज नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकती है। इसके अलावा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी को हो गया था। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी माह के अंतिम याने 28 तारीख तक दोनों चुनाव खत्म हो जाएंगे। क्योंकि 1 मार्च से प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत होने वाली हैं, निर्वाचन आयोग की पूरी कोशिश यह है कि है कि समस्त चुनावों को बोर्ड परीक्षा से पहले ही पूर्ण कर लिया जाए ताकि चुनाव से पढ़ाई और परीक्षा प्रभावित न हो।
बोर्ड परीक्षा से पहले ही समस्त चुनावों को पूर्ण करने की कोशिश…
गौरतलब है कि राज्य के 14 नगर निगमों में से वर्तमान में 10 नगर निगमों, 54 नगर पालिकाओं में से 47 नगर पालिकाओं एवं राज्य के 124 नगर पंचायतों में से 95 पंचायतों में चुनाव कराया जाएगा। इसके अतिरिक राज्य के 11,669 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए बिगुल बजेगा। बता दें कि इस बार प्रदेश के पांच नगर निगमों में महिला महापौर चुनने के लिए सीट आरक्षित हुआ है। जिसमें राजधानी रायपुर, कोरबा और बीरगांव में सामान्य वर्ग की महिलाएं चुनाव लड़ सकेंगी। जबकि रिसाली में अनुसूचित जाति तथा दुर्ग में अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला को महापौर के लिए चुनाव लड़ने का अवसर मिलेगा।