BREAKING : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व सैनिक एवं ट्रेनिंग के बच्चे हुए नवा रायपुर सोल्जराथन में शामिल…
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व थलसेना अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह थे।
(सिटी रिपोर्टर). रायपुर, रविवार 15 दिसंबर 2024 : (The Grand Leakage News). वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध विजय दिवस के अवसर पर रविवार दिनांक 15 दिसंबर 2024 को नवा रायपुर में सोल्जराथन का आयोजन फेडरल बैंक एवं छत्तीसगढ़ तथा उड़ीसा सब एरिया के तत्वाधान में किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह वर्तमान केंद्रीय मंत्री थे। इस दौड़ में 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 21 किलोमीटर का मैराथन दौड़ हुआ। जिसमें अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के पूर्व सैनिक एवं संगठन द्वारा संचालित नि:शुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र बोरिया खुर्द एवं अभनपुर के 100 प्रशिक्षणार्थी बच्चों ने भी भाग लिया। जिसमें से 10 किलोमीटर दौड़ में निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र अभनपुर के प्रशिक्षणार्थी कुमारी वेदोमती यादव एवं कुमारी चंद्रिका यादव ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें माननीय मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वी के सिंह एवं कोसा कमांडर ब्रिगेडियर अमन आनंद के कर कमलों से नगद राशि एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक नायक योगेश साहू एवं नायक कमल नारायण मिश्रा ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से हवलदार संतोष साहू प्रांतीय कोषाध्यक्ष, नायक योगेश साहू प्रांतीय सचिव, नायक रवि साहू प्रांतीय संयोजक, नायक जितेंद्र मौर्य, नायक कमल नारायण मिश्रा, हवलदार ईश्वरी लाल गायकवाड, सूबेदार रोहित कुमार साहू, नायक मूर्ति लाल साहू, नायक चंद्रा एवं सैन्य मातृशक्ति में श्रीमती विश्वमोहिनी साहू एवं श्रीमती शांता मौर्य सम्मिलित हुई।