RAIPUR NEWS: पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित…

रायपुर, पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब ऑफ रायपुर वेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में संचालित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण एवं निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब रायपुर वेस्ट, न्यू राजेन्द्र नगर में पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन के माध्यम से निरंतर संचालित किया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में बच्चे एवं महिलाएँ लाभान्वित हो रहे हैं।
यह संपूर्ण प्रशिक्षण एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन की अध्यक्ष सुश्री कविता कुंभज एवं सचिव मुलचंद कश्यप एवं कोषाध्यक्ष राहुल कुम्भज के मार्गदर्शन एवं तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के निम्नवर्गीय परिवारों, महिलाओं एवं युवाओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह पहल केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंद वर्ग को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है। प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ रायपुर वेस्ट के अध्यक्ष रोटेरियन सी.ए. गोपी मथानी, सचिव रोटेरियन सी.ए. सतीश ठौरानी, रोटेरियन प्रवीन अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष) सहित अन्य रोटेरियन सदस्य उपस्थित रहे।
साथ ही कार्यक्रम में उदय भान सिंह चौहान (छत्तीसगढ़ भागीरथी एवं समाजसेवी), डॉ. श्रद्धा निर्मलकर, पियूष जैन, लक्ष्मण साहू, ललित साहू, संजीव यादव, मनीषा नायक, मिथिलेश सर, अंजना मैम, स्मिता मैम सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के स्टाफ सदस्यों रानी मैम, काजल मैम, पूजा मैम, राधिका मैम, गीता मैम, निशांत सर एवं राहुल सर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में संस्थाओं द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के निःशुल्क कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।




