Raipur News : रायपुर पुलिस संगीत ग्रुप द्वारा भव्य संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन…
श्रीमती चंपा देवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में हुआ सफल आयोजन...

रायपुर, (The Grand Leakage News). श्रीमती चंपादेवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में रायपुर पुलिस संगीत ग्रुप द्वारा राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने पुलिस संगीत समूह की मनमोहक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह थे। कार्यक्रम के आयोजक ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री कमलेश जैन रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. कविता कुंभज, संचालक, पारस ग्रुप ऑफ फाउंडेशन, समाजसेवी रामदास अग्रवाल, समाजसेवी ललित अग्रवाल, करुण सरोज, संचालक, पुलिस संगीत ग्रुप,इसके अतिरिक्त अनेक गणमान्य नागरिक एवं विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
संगीत समारोह में पुलिस संगीत ग्रुप के कलाकारों ने अपनी अद्भुत गायन एवं वादन प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के सभी गायकों एवं वादकों को “संगीत गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। प्रत्येक कलाकार को सम्मान पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुंबई के प्रसिद्ध वायलिन वादक संजीव राय विशेष रूप से उपस्थित रहे। वे कई बॉलीवुड फिल्मों के संगीत से जुड़े रहे हैं। उन्होंने अपने दल के साथ मिलकर मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खड़े होकर सराहा। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में दर्शक दीर्घा में डी.पी. गोस्वामी, संचालक, डेक अकादमी डॉ. रात्रि लहरी, मूलचंद जी कश्यप, राहुल कुंभज, स्मिता सिंह, अध्यक्ष, शकुंतला फाउंडेशन, दंत चिकित्सक डॉ. श्रद्धा निर्मलकर आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी को मंच की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की सफलता में ट्रस्ट एवं पुलिस संगीत समूह की पूरी टीम का योगदान सराहनीय रहा। दर्शकों ने इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों की निरंतर रूप से आयोजन किए जाने की अपेक्षा व्यक्त की।




