Press Club Election 2025 : रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा, जानें कब होगा मतदान…

रायपुर, Press Club Election 2025 : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी में रायपुर में प्रेस क्लब चुनाव के लिए तारीखों की अधिकृत घोषणा हो गई है। रायपुर प्रेस क्लब के निर्वाचन अधिकारियों द्वारा इस सम्बन्ध में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। रायपुर प्रेस क्लब चुनाव के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा। जारी अधिसूचना के अनुसार प्रेस क्लब निर्वाचन प्रक्रिया वर्ष 2025-26 हेतु नामांकन की पूरी रायपुर जारी करते हुए अंतिम मतदाता सूची जारी भी कर दी गई है।
रायपुर प्रेस क्लब चुनाव की अधिसूचना जारी..
रायपुर प्रेस क्लब के निर्वाचन अधिकारीगण आसिफ इकबाल, कमलेश जोगिया, शशि परगनिया, अजीत कुमार शर्मा और पूर्ण चंद्र रथ द्वारा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करते हुए जानकारी दी गई है।
जानें चुनाव तारीख..
प्रेस क्लब निर्वाचन प्रक्रिया वर्ष 2025-26 हेतु नामांकन की पूरी रायपुर जारी करते हुए जानकारी दी गई है कि नामांकन पत्र प्राप्त करने की तिथि 13 नवंबर है। वहीं फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर दोपहर 3:00 तक है। इसके बाद नामांकन पत्र की जांच एवं वैध नामांकन पत्रों की सूची 16 नवंबर को 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक जांच के बाद प्रकाशन की जाएगी।
नामांकन पत्र की वापसी 17 नवंबर को दोपहर 3:00 तक हैं इसके साथ ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 17 नवंबर को शाम 5:00 बजे किया जाएगा। मतदान तिथि 23 नवंबर 2025 को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 तक होगा मतगणना मतदान समाप्ति के बाद शुरू होगी।



