CG NEWS : त्योहारी सीजन में राजधानी रायपुर में ट्रैफिक दबाव बढ़ा, बाजारों में नजर आ रही है दिवाली खरीदारी की रौनक…
त्यौहारी सीजन में हर बार की तरह इस बार भी बाजारों में लोगों का ट्रैफिक में फंसना तय, नगर निगम नहीं बना पाया अभी तक अस्थाई बाजार और ट्रैफिक समस्या से लोगों को निजात दिलाने कोई प्लान भी नहीं...

रायपुर, शुक्रवार 10 अक्टूबर 2025 : पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में नवरात्रि एवं दशहरा खत्म होने के बाद अब दिवाली त्यौहार की तैयारी भी जोरो शोरों से शुरू हो गई है। वहीं बाजारों में लोगों की भीड़ भी खरीददारी करने के लिए उमड़ पड़ी है। बाजारों और दुकानों में भी सभी वस्तुओं का नया नया स्टॉक आना शुरू हो गया है। वहीं बाजारों में भीड़ बढ़ने की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर में जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को यह पता है कि हर साल की तरह दिवाली के समय शहर के बाजारों में लोगों की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। इसके बावजूद अभी तक इस समस्या से निपटने के लिए किसी भी विभाग की ओर से कोई अधिकृत आदेश जारी नहीं किया गया है।
नगर निगम की ओर से प्रतिवर्ष यह दावा किया जाता है कि त्योहारी सीजन को मद्देनजर शहर के विभिन्न क्षेत्रों और अलग अलग स्थानों पर अस्थाई बाजार लगाया जाएगा। दिवाली के पांच दिन के हिसाब से अस्थाई बाजार लगाए जाएंगे, जिससे लोगों की भीड़ एक ही जगह पर जमा नहीं होगी। लेकिन पिछले पांच वर्षों से इस योजना पर कोई भी अमल नहीं किया गया है। वहीं इस साल भी निगम के अधिकारियों का मानना है कि दिवाली के लिए अलग अस्थाई बाजार होंगे, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। वही अगर दिवाली के वक्त इसका आदेश भी जारी किया जाता है कि इसका पालन कराना असंभव होगा, क्योंकि उस समय तक शहर के विभिन्न स्थानों पर बाजार लगना शुरू हो जाता हैं। यातायात विभाग की भी यही स्थिति है जहां वर्तमान तक राजधानी के बाजारों में जाम और ट्रैफिक समस्या से निपटने और लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए कोई योजना नहीं बनाई गई है।
शहर के बीचों बीच लगते हैं ये बाजार, ट्रैफिक जाम रहती हैं बड़ी समस्या, नहीं कि गई है कोई व्यवस्था..
त्यौहार पर रायपुर शहर के बीजों बीच में त्योहारी खरीददारी और विभिन्न प्रकार के समानों के लिए लाखे नगर, पुरानी बस्ती, आमापारा में पूजन सामग्री, पटाखों के लिए ईदगाह भाठा स्थित हिंद स्पोटिंग मैदान, फूल चौक में फूल बाजार लगते हैं। शहर के बीचों बीच होने की वजह से इन स्थानों पर भी लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ और आवाजाही अधिक होने और दुकानों का सामान बाहर सड़कों पर रखने की वजह से भी हमेशा ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती हैं, जो एक बड़ी समस्या है।




