CG WEATHER UPDATE : राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश…
मौसम का मिजाज बदलते ही लोगों को मिला गर्मी से निजात..5 से 10 डिग्री गिरा दिन का तापमान...

रायपुर, गुरुवार 01 मई 2025 : (The Grand Leakage News). राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में ग्रीष्म ऋतु में मौसम का मिजाज बदलकर खुशनुमा हो गया है। मई के प्रथम दिन ही मौसम ने अपना विकराल रूप लेते हुए राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शाम 4 बजे के आसपास अचानक तेज धूल भरी आंधी और तूफान चलने लगीं हैं। इसके साथ ही कई स्थानों पर तेज बारिश भी होने लगी है, वहीं 50-60 किलोमीटर की गति से हवाएं चलने की वजह से रायपुर में कई स्थानों पर पेड़ एवं होर्डिंग्स गिर गए हैं, इस विकराल आंधी तूफान में हवाएं इतनी तेज थी कि शहर में कई घरों के खिड़की दरवाजों के कांच टूट कर गिरने लगे हैं। वहीं इतनी तीव गति से चलने वाली आंधी तूफान की वजह से बिजली सप्लाई भी बंद करनी पड़ी जिसके कारण कई स्थानों पर अभी तक अंधेरा छाया हुआ है।
तेज आंधी और बारिश की वजह से राजधानी समेत पूरे प्रदेश में दोपहर का तापमान 5 से 10 डिग्री तक गिरा गया है। इस कारण से लोगों को गर्मी और उमस की बेचनी से काफी राहत मिली है। प्रदेश के मौसम विभाग ने अनुसार आने वाले अगले 4 दिनों तक 5 मई तक पूरे प्रदेश में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मौसम का यह बदलाव बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ की वजह से हुआ है। प्रदेश के बस्तर संभाग के जिलों में हवाओं के साथ ही बौछारे पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि बुधवार को कबीरधाम जिले सहित कई जिलों में भी बारिश के साथ ओले गिरे हैं। जिसके कारण प्रदेश के तापमान में लगभग 10 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश बेमौसम बारिश का असर किसानों की फसलों पर पड़ने लगा है। जिससे चलते किसानों को फसलों के खराब होने की चिंता सताने लगी है।