अंतर्राष्ट्रीयदिल्लीदेश प्रदेशराष्ट्रीय

Pahalgam Attack News : प्रधानमंत्री मोदी ने की ताबड़तोड़ बैठकें, पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर रणनीति पर हो रही है अहम चर्चा…

पीएम मोदी के निवास पर एक के बाद एक कई अहम बैठक हो रही है। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियो सहित कई लोग शामिल है।

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुबह 11 बजे से बैठक बुलाई गई है। पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल की कोई बैठक नहीं हुई थी और केवल सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की 23 अप्रैल को बैठक हुई थी और उसने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए इस घातक आतंकवादी हमले के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) की अहम बैठक बुलाई। इसके बाद राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA), आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) की बैठक हुई। एक पूर्ण कैबिनेट की बैठक भी होगी, जिसकी विस्तृत जानकारी दोपहर तीन बजे के बाद दी जाएगी।

पहलगाम हमलों के बाद दूसरी बार बुलाई गई सीसीएस की बैठक में पहलगाम की घटना के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों पर गहन चर्चा हुई। सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) की पिछली बैठक 23 अप्रैल को हुई थी और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई थी, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। सीसीएस ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा व्यक्त की। 

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन..

मोदी सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया है। इसमें पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्व पश्चिमी एयर कमांडर एयर मार्शल पीएम सिन्हा, पूर्व दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह और रियर एडमिरल मोंटी खन्ना सैन्य सेवाओं से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त दो सदस्य हैं। सात सदस्यीय बोर्ड में बी वेंकटेश वर्मा सेवानिवृत्त आईएफएस हैं।

पीएम मोदी की भारतीय सेना को खुली छूट..

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देश के शीर्ष रक्षा प्रमुखों के साथ अहम बैठक की जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान भी इस बैठक का हिस्सा थे। बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। यह बैठक उस समय हुई है, जब दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत जवाबी कार्रवाई के विकल्पों पर विचार कर रहा है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे।

सरकारी सूत्रों के अनुसार बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद पर करारी चोट करना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा विश्वास और भरोसा जताया। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा उन्हें (सशस्त्र बलों को) हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय तय करने की पूरी स्वतंत्रता और छूट है।

पिछले बार CCS की बैठक के बाद भारत ने लिए थे ये निर्णय..

इससे पूर्व पिछली CCS की बैठक के बाद भारत ने पिछले बुधवार को पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने सहित कई निर्णय लिए। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के सीमा पार संबंधों के मद्देनजर पाकिस्तानी सैन्य अताशे को निष्कासित करने, छह दशक से अधिक पुरानी सिंधु जल संधी को निलंबित करने और अटारी भूमि-पारगमन चौकी को तत्काल बंद करने का फैसला किया था।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। वहीं इस घटना में पाकिस्तान का हाथ होने की बात सामने आई है। भारत ने कुल चार आतंकियों में से दो के पाकिस्तानी होने का खुलासा किया है। भारत ने इस घटना के मद्देनजर पाकिस्तान पर एक के बाद एक कार्रवाई जारी रखते हुए सिंधु जल समझौता तोड़ने के बाद सोमवार को पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स से जुड़ी सामग्री को भी बैन करने का महत्वपूर्ण फैसला किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!