RAIPUR BREAKING: हिरण का शिकार कर, छुपाकर रखे थे घर पर अवशेष, दो आरोपियों को वन विभाग की टीम ने दबोचा…
वन विभाग के अधिकारियों से उलझे आरोपी, हिरण के सींग और अवशेषों हुए बरामद, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई...

(क्राइम डेस्क). रायपुर, मंगलवार 29 अप्रैल 2025 : छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर के मोवा क्षेत्र में हिरण के सींग एवं अन्य अवशेषों के साथ 2 आरोपियों जिसमें यासिर खान और फराज खान नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने काफी जोर मशक्कत करते हुए वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से उलझने लगे और धक्कामुक्की कर विरोध करने लगे। इसके बावजूद वन विभाग की टीम ने किसी तरह उन्हें काबू में करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर गाड़ी में बैठाकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए। वन विभाग की टीम को दो से तीन हिरणों का अवशेष मिला है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि कितने हिरणों का शिकार इन आरोपियों ने किए हैं।
इस मामले में वन विभाग की यह कार्रवाई प्रधान मुख्य वन संरक्षक व वन बल प्रमुख के निर्देशन पर रायपुर वन मंडलाधिकारी व संयुक्त वन मंडलाधिकारी के नेतृत्व में की गई. इस ऑपरेशन में उड़नदस्ता अधिकारी और रायपुर रेंजर दीपक तिवारी की अगुवाई में बीएफओ अमृत पाल सिंह, भूपेंद्र खैरवार, दीपक वर्मा, यशपाल, सहित अन्य सहयोगी शामिल रहे।