Raipur News : प्रगति कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी उत्सव…

राजधानी रायपुर के प्रगति कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी उत्सव…
रायपुर, (TGL NEWS). पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज बसंत पंचमी का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी स्थित प्रगति कॉलेज में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की अर्चना की गई। बसंत पंचमी उत्सव की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती माता के चित्र पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज में उपस्थित छात्र- छात्राओं ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के सम्मुख गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सौम्या नैयर ने बसंत पंचमी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्ञान का प्रवाह अविरल चलता रहता है, और चलता रहेगा, शिक्षा भी ऐसा ही ज्ञान है जो दूसरों को दिया जाए तथा स्वयं अर्जित किया जाए इससे ज्ञान का विस्तार ही होता है। वे आगे कहतीं है कि समस्त उपस्थित छात्र- छात्राएं मन से शिक्षा अर्जित करें और ज्ञान का संप्रेषण करें।

इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के एन गजपाल एवं एडमिनिस्ट्रेटर, मिस ज्योति ठाकुर साथ ही वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित ठाकुर कम्प्यूटर विज्ञान के विभागाध्यक्ष श्री मन्नु रवानी, पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण यादव तथा समस्त प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।





