RAIPUR NEWS: शकुंतला फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित चित्रकला स्पर्धा में बच्चों ने दिखाया अपनी कलात्मक प्रतिभा…

रायपुर, (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में शकुंतला फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ ने बापू की कुटिया, कलेक्ट्रेट परिसर गार्डन, रायपुर में बच्चों के लिए चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया। इस स्पर्धा का शीर्षक था “अपना रायपुर, स्वच्छ रायपुर” जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर शकुंतला फाउंडेशन के अध्यक्ष स्मिता सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और उनकी कलात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देना है।”

स्पर्धा में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया निर्णायक विवेक सोलंकी रहे। इस अवसर पर प्रसिद्ध दंत चिकित्सक श्रद्धा निर्मलकर जी ने बच्चों और बड़ों के दांतों का चेकअप किया और देखभाल के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि प्रीति रानी तिवारी व्याख्याता, समाजसेवी पीयूष जैन रहे। इस आयोजन में शकुंतला फाउंडेशन के अध्यक्ष स्मिता सिंह, सुषमा बग्गा, पदमा घोष, कृष्णा, प्रवीण जैन, सिमरन, चंदन दासवानी आदि उपस्थित रहे। बाल कलाकारों में प्रतिभा जगत, आर्यन पांडे, रीवा जैन, आदि की चित्रकारी प्रशंसनीय रही।





