Raipur News : पुलिस संगीत समूह द्वारा श्रीमती चंपा देवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में भव्य संगीत समारोह का आयोजन 22 नवंबर को…
22 नवंबर को राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन रजबंधा मैदान, रायपुर में शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होगा। प्रदेश में पहली बार मुंबई के 6 प्रसिद्ध वायलिन वादक अपनी विशेष प्रस्तुति देने आ रहे हैं।

रायपुर, (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में पुलिस संगीत समूह द्वारा श्रीमती चंपा देवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन दिनांक 22 नवंबर 2025 को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शहीद स्मारक भवन, रजबंधा मैदान, रायपुर में शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होगा।

इस संगीत समारोह की विशेष आकर्षण यह है कि रायपुर में पहली बार मुंबई (बॉम्बे) के 6 प्रसिद्ध वायलिन वादक अपनी विशेष प्रस्तुति देने आ रहे हैं। यह प्रस्तुति संगीत प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय, सुरमई और यादगार अनुभव लेकर आएगी।
इसके साथ ही रायपुर के लोकप्रिय कलाकार यश यदु अपनी लाइव बैंड टीम के साथ मंच पर प्रस्तुति देंगे, जिससे यह संध्या और भी मनोरंजक, ऊर्जावान और भव्य बनने जा रही है। रायपुर के सभी नागरिकों, संगीत प्रेमियों तथा सम्मानित अतिथियों से विनम्र अनुरोध है कि वे अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अद्वितीय संगीत संध्या का आनंद लुप्त उठाएं और कलाकारों का उत्साहवर्धन करें।



