छत्तीसगढ़देश प्रदेशराज्यरायपुर

CG NEWS: प्रदेश के नए मुख्य सचिव विकासशील से पेंशनरों को आशा, पेंशनरों की उपेक्षा करेंगे दूर ?…

धारा 49 को विलोपित करने सरकार को सही सलाह देने का भी भरोसा जताया, नए मुख्य सचिव विकासशील को पेंशनरों ने दी बधाई...

रायपुर, (The Grand Leakage News). भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने विकासशील को राज्य में मुख्य सचिव बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है और आशा व्यक्त किया है कि राज्य में विगत कई वर्षों से पेंशनरों की उपेक्षा को दूर करेंगे और उनकी समस्याओं के त्वरित गति से निराकरण हो इस बात पर जरूरी कार्यवाही करेंगे। पेंशनरों की मुख्य समस्या धारा 49 को विलोपित करने के दिशा में रुचि लेकर एरियर सहित डीआर के आदेश करने का कार्य संपादित कर मोदी की गारंटी को पूरा करने राज्य सरकार को सही सलाह देंगे।

राज्य के नए मुख्य सचिव बनाए जाने पर विकासशील को भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश से बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार वर्मा दुर्ग, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख द्रौपदी यादव पत्थलगांव जशपुर, राष्ट्रीय मंत्री रामनारायण ताटी जगदलपुर, पूरन सिंह पटेल रायपुर तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा,महामंत्री अनिल गोल्हानी, प्रदेश संगठन मंत्री टी पी सिंह, कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर, संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी रायपुर, राजेश कश्यप बिलासपुर, गुरुचरण सिंह अंबिकापुर, आर एन ताटी जगदलपुर, बी के वर्मा दुर्ग, केंद्रीय सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेश मिश्रा रायपुर,सेवानिवृत दैनिक वेतन भोगी कार्यभारित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनिल पाठक रायपुर तथा प्रदेश के विभिन्न जिले के अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप बलौदाबाजार, आर जी बोहरे रायपुर, आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, राकेश जैन बिलासपुर, परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर चांपा, रमेश नंदे जशपुर, अभय शंकर गौराहा रायगढ़, देवनारायण साहू सारंगढ़, एम एल यादव कोरबा,ओ पी भट्ट कांकेर, आर डी झाड़ी बीजापुर, एस एन देहारी नारायणपुर, एस के धातोड़े कोंडागांव, पी एन उड़कुड़े दंतेवाड़ा, एस के कनौजिया सुकमा, प्रेमचंद गुप्ता वैकुंठपुर, माणिक चंद्र अंबिकापुर, महावीर राम, बलरामपुर, संतोष ठाकुर सूरजपुर, आर ए शर्मा गौरेला पेंड्रा मरवाही, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, हरि प्रसाद मिश्रा सक्ती, भैया लाल परिहार मुंगेली, यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा, रिखीराम साहू महासमुंद, लखन लाल साहू गरियाबंद, रामेंद्र तिवारी मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी, प्रकाश गुप्ता कबीरधाम, देवदत्त दुबे खैरागढ़ छुईखदान गंडई आदि शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!