छत्तीसगढ़देश प्रदेशराज्य
CG BREAKING : वरिष्ठ अधिवक्ता अजय जोशी ने छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चुनाव के लिए निर्धारित मतदान तिथि में संशोधन करने की किए मांग…
11 वर्ष बाद होगा छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल का चुनाव, 30 सितंबर को प्रदेश के 25 हजार से अधिक अधिवक्ता करेंगे अपना मतदान का उपयोग..

रायपुर, प्रदेश में छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चुनाव करीब 11 साल बाद होंगे। इसके लिए करीब 25 हजार वकील नई काउंसिल के 25 सदस्यों का चुनाव करेंगे। छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल की नई कार्यकारिणी के लिए मतदान तिथि 30 सितंबर निर्धारित किया गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल 2025 के होने वाले चुनाव के लिए मतदान तिथि 30 सितंबर निर्धारित किया गया जिसमें नवरात्रि पर अष्टमी तिथि पड़ रही है। साथ ही निरन्तर अवकाश दिवस होने की संभावना जताई गई है। जिसके कारण कई अधिवक्ताओं ने मतदान तिथि में संशोधन करने की मांग किए हैं। जिसमें रायपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय जोशी ने छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद् में मतदान के तारीखों में संशोधन करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है।