Raipur Breaking : राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 बिलासपुर में आयोजित प्रतियोगिता में राष्ट्रीय खिलाड़ी मधु यादव एवं कृष्णा यादव को मिला गोल्ड मेडल…
नवंबर-दिसंबर 2025 में गुवाहाटी में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए दोनों खिलाड़ियों मधु यादव एवं कृष्णा यादव का चयन भी किया गया।

रायपुर, मंगलवार 04 अगस्त 2025 : (The Grand Leakage News). प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में पिछले दिनों राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2025 का आयोजन समारोह बिलासपुर पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन (छ.ग.) के तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। जिसमें राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से बिलासपुर में 31 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक नेशनल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के दो राष्ट्रीय खिलाड़ियों जिसमें मधु यादव एवं कृष्णा यादव ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर राजधानी सहित प्रदेश का नाम रौशन किया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में देश से 18 राज्यों के लगभग 250 खिलाड़ी शामिल हुए थे।
वहीं इस टूर्नामेंट में गुवाहाटी में 31 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए सिलेक्शन ट्रायल भी रखा गया था। जिसमें मधु यादव एवं कृष्णा यादव का चयन किया गया। वहीं इस प्रतियोगिता में मधु यादव एवं कृष्णा यादव को गोल्ड मेडल प्राप्त होने एवं गुवाहाटी में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट के लिए चयन होने पर दोनों राष्ट्रीय खिलाड़ियों को नेशनल पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव उदल वाल्मीकि ने शुभकामनाएं और बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना दी।