छत्तीसगढ़देश प्रदेशराज्यरायपुर

CG NEWS : अग्निवीर में चयनित अभ्यर्थियों को दी गई विदाई…

रायपुर, रविवार 06 अप्रैल 2025 : (The Grand Leakage News). अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ जिला रायपुर के तत्वावधान में संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण केंद्र अभनपुर के चयनित अभ्यर्थियों का विदाई सहसम्मान कार्यक्रम दिनांक 05 अप्रैल 2025 को सामुदायिक भवन धीवर समाज परिक्षेत्र अभनपुर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंद्रकुमार साहू विधायक अभनपुर, विशेष अतिथि के रूप में बलविंदर गांधी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद अभनपुर, वेदव्यास तारक अध्यक्ष धीवर समाज परगना अभनपुर, पवन गुरुपंच उपाध्यक्ष साहू समाज परिक्षेत्र अभनपुर एवं अन्य अतिथिगण रहे। उक्त अवसर पर विधायक अभनपुर के करकमलो से हमारे चयनित अभ्यर्थी आर्यन साहू एवं झमन एवं झामेश्वर धीवर का तथा इन अभ्यर्थियों के माता-पिता का सम्मान हमारे ट्रेनिंग टीम के प्रशिक्षक पूर्व सैनिक योगेश साहू, पूर्व सैनिक कमलनारायण मिश्रा एवं पूर्व सैनिक अश्वनी साहू तथा समस्त ट्रेनिंग टीम के नेतृत्व में किया गया। साथ ही समस्त अतिथिगणों को हमारे संगठन के कैलेंडर सप्रेम भेंट किया गया। कार्यक्रम में अंतिम उद्बोधन एवं आभार प्रदर्शन पूर्व सैनिक कमल नारायण मिश्र ने तथा कार्यक्रम का संचालन पूर्व सैनिक योगेश साहू ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!