RAIPUR BREAKING : शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के समक्ष सैंकड़ो युवाओं ने ली शिवसेना की सदस्यता…

रायपुर, (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश में शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के समक्ष यशराज ठाकुर जो उद्धव बालासाहेब ठाकरे युवा सेना रायपुर महानगर अध्यक्ष रह चुके हैं, ने अपने सैंकड़ो साथियों के साथ शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ महीने पहले ही शिवसेना यूबीटी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट में सदस्यता लेते हुए कहा की हमने हमेशा बाला साहेब को अपना आदर्श माना हैं, हमने शिवसेना जॉइन भी बालासाहेब के विचारधारा को देख कर किया था, मगर उद्धव ठाकरे जी ने हाल ही में जो भी कदम उठाए वे सब बालासाहेब के विचारों के विपरीत रहे. उन्होंने सत्ता मोह के चलते कांग्रेस पार्टी जैसे एन्टी हिन्दू पार्टीयो के साथ गठबंधन किए। अगर साहेब आज हमारे बीच होते तो वे यह सब चीजों को कभी नही अपनाते। एकनाथ शिन्दे जी उन्होंने बालासाहेब के विचारधाराओ को हमेशा महत्व दिया हमेशा साहेब के बताए हुए मार्गो में चले। हमारा पूरा समर्थन है एकनाथ शिन्दे जी को।
छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रमुख शेर ए छत्तीसगढ़ धनंजय सिंह परिहार जी जो पिछले 40-42 वर्षों से हिंदुत्व के लिए लड़ाई लड़ते आये हैं। हिन्दू हित एवं छत्तीसगढ़ की जनता की हित के लिए उन्होंने निरंतर कार्य किया हैं। हम उनका सम्मान करते हैं, और हमारा पूरा समर्थन प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार को आजीवन रहेगा। उनके आदेश अनुसार हम निरंतर हिंदुत्व हित का कार्य करते रहेंगे। आज की बैठक मे मुख्य रूप से यशराज ठाकुर के साथ विशाल सोनी, सत्यम साहू, शुभांशु ठाकुर एवं सैकड़ों युवाओं ने शिवसेना शिंदे गुट की सदस्यता ली।