RAIPUR NEWS : राजधानी के ब्राह्मणपारा वार्ड क्रमांक 43 से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सोनकर को जनता का मिल रहा अपार समर्थन..
(आकाश यादव), रायपुर, गुरुवार 06 फरवरी 2025 :(The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष हैं, वहीं सभी राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने अपने वार्डो में सघन प्रचार प्रसार करते हुए चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। प्रदेश की राजधानी रायपुर का एक ऐसा वार्ड जो प्रदेश में राजनीति का गढ़ माना जाता है।
आज हम बात कर रहे हैं रायपुर के ब्राह्मणपारा वार्ड क्रमांक 43 का जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं यह वार्ड कांग्रेस का गढ़ रहा है, लेकिन पिछले 10 वर्षों से यह वार्ड भाजपा के कब्जे में है। लेकिन इस बार यह वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने की वजह से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में इस बार अधिवक्ता मनोज सोनकर मैदान में है, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सोनकर शुरू से ही इस वार्ड में काफी सक्रिय और संघर्षशील हैं, और क्षेत्र का सघन दौरा करते हुए जनता से अपने पक्ष मतदान करने की अपील करते हुए वार्ड के प्रत्येक व्यक्ति से समर्थन और सहयोग मांग रहे हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सोनकर को वार्ड की जनता का भी अपार समर्थन और सहयोग मिल रहा है। क्योंकि पिछले 10 वर्षों में यहां भाजपा प्रत्याशी की जीत होती आ रही है। लेकिन वार्ड की जनता इस बार परिवर्तन चाहती हैं, जिसका फायदा कही न कहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सोनकर को होगा।
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सोनकर प्रतिदिन सुबह से ही अपने समर्थकों और सहयोगियों के साथ अपने चुनावी कार्यालय से प्रचार प्रारंभ करते हुए पूरे क्षेत्र में लोगों से मुलाकात करते हुए वार्ड में सघन दौरा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने वार्ड की जनता की समस्याएं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए और अपनी जीत के बाद शीघ्र ही उनका निराकरण करने का जनता को आश्वासन दे रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज सोनकर के पक्ष में मतदान करने के लिए समर्थन मांगते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी मनोज सोनकर को भारी मतों से जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने का दिशा निर्देश दिए हैं।