प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों बस्तर संभाग में खुलेंगे 17 नए थाने..राजधानी रायपुर के राजा तालाब नूरानी चौक में भी नवीन पुलिस थाना खोलने की मिली मंजूरी.
(धवल तिवारी).रायपुर, शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 : (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश के 14 जिलों में नवीन पुलिस थानों को राज्य सरकार ने स्वीकृत करते हुए मंजूरी दे दी है। प्रदेश के जिन 14 जिलों में नवीन पुलिस थानों को मंजूरी मिली है, उनमें अधिकतर बस्तर संभाग याने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के जिलों को शामिल किया गया है। वहीं प्रदेश की राजधानी रायपुर के राजा तालाब नूरानी चौक में भी नवीन पुलिस थाना खोलने की मंजूरी दिया गया है। पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में आदेश जारी हो चुका है। इसके साथ ही प्रदेश में नवीन थानों खुलने से दूरस्त अंचल इलाकों में पुलिस की पकड़ और मजबूत होगी।दे
देखें आदेश प्रदेश के किन किन जिलों में खुलेंगे नवीन थाने.