छत्तीसगढ़देश प्रदेशराजनीतिराज्यरायपुर

BREAKING CG : नगरीय निकायों की 27 दिसंबर को होने वाली आरक्षण प्रक्रिया स्थगित…

नगरीय प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि अब 27 दिसंबर 2024 को होने वाली आरक्षण प्रक्रिया 07 जनवरी 2025 आयोजित होगी।

(आकाश यादव), रायपुर, गुरुवार 26 दिसम्बर 2024 : (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश में आगामी नगरीय निकायों और पंचायत चुनावों की आचार संहिता अब नए वर्ष यानि जनवरी 2025 में लगेगी। नगरीय प्रशासन विभाग मंत्रालय नवा रायपुर की तरफ से जारी किए गए एक आदेश के अनुसार यह स्पष्ट कर दिया है कि अब 27 दिसंबर 2024 को होने वाली आरक्षण प्रक्रिया 07 जनवरी 2025 आयोजित होगी। गौरतलब है कि कल 27 दिसंबर यानि शुक्रवार को प्रदेश के समस्त नगर निगम निगमों, नगरपालिका और नगर पंचायतों के महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया की कार्रवाई की जानी थी जिसको फिलहाल स्थगित करते हुए नई तिथि घोषित दी गई है। जारी पत्र में बताया गया है कि आरक्षण की प्रक्रिया अब 7 जनवरी 2025 को पूरा किया जाएगा। वही इससे पूर्व भी पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया को भी स्थगित कर दिया गया था परंतु बाद में जारी आदेश के अनुसार 30 दिसंबर 2024 को यह प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!