छत्तीसगढ़जगदलपुरदेश प्रदेशराज्य

BASTAR BREAKING : दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया धमतरी का 13 वर्षीय छात्र जगदलपुर के सातधरा जल प्रपात में डूबा…

जगदलपुर, गुरुवार 26 दिसंबर 2024 : (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ प्रदेश के बस्तर संभाग के दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा के इंद्रावती नदी पर स्थित सातधार जल प्रपात में एक 13 वर्षीय छात्र डूब गया है। जिसकी जानकारी लगने पर समीप स्थित सीआरपीएफ 195 के बटालियन के जवानों और पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ मिलकर सुबह से छात्र को तलाश कर रही है। पुलिस और गोताखोरों की टीम अब तक उसका पता नहीं लगा पाए है। दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन से मिली जानकारी के मुताबिक जलप्रपात में डूबने वाला नाबालिक 13 वर्षीय छात्र का नाम यश कुमार साहू धमतरी का निवासी है। और वह अपने मित्रों के साथ पिकनिक मनाने दंतेवाड़ा आया हुआ था। छात्र के डूबने की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम खोजने में जुटी हुई है। वहीं छात्र के साथ आए दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को लगभग सुबह 7 के आसपास लापता छात्र यश कुमार साहू अपने दोस्तों के साथ बारसूर पहुंचा था। वहीं सातधार जाने वाले मार्ग पर लगे नाका को यश और उसके दोस्तों ने खोलकर आगे बढ़ते हुए जल प्रपात की ओर चले गए। यहां सभी दोस्त नहाने के लिए पानी में उतर गए। इसी दौरान यश कुमार साहू भी नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जलप्रपात में फिलहाल पानी का फ्लो कम होने के बाद भी नदी में गहराई ज्यादा होने की वजह से हादसा हुआ है। गौरतलब है कि जिस जगह छात्र डूबा वहां पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!