BIG NEWS : राजधानी के 5 आरा मिलो को वन विभाग ने किया सील…

रायपुर, रविवार 15 दिसंबर 2024 : (The Grand Leakage News). प्रदेश की राजधानी रायपुर में वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नवापारा और अभनपुर क्षेत्रों में वन विभाग ने अवैध रूप से रखे गए गिला कहुआ अर्जून की लकड़ी मिलने पर 5 आरा मिलो को सील करने की कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी बरामद किए गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम ने 5 मिलो पर कार्रवाई करते हुए मिलो को सीलबंद कर दिया है, वन विभाग को सूचना मिली थी कि मिल वाले कई दिनों से कहुआ अर्जुन लकड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे, जिस पर आज वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अभनपुर क्षेत्र में 1 और नवापारा 4 मिलो पर कार्रवाई कर सील किया है। वन विभाग की टीम आने वाले दिनों में भी अभी कई आरा मिलो में अवैध लकड़ी रखने वालों पर सख्ती बरतेगी इसके साथ ही कार्रवाई करेगी।