(संवाददाता). बस्तर : (The Grand Leakage News). छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से आज सुबह एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 7.36 बजे के आस पास बस्तर संभाग के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों बीजापुर और सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र तेलंगाना का मुलुगू था। भूकंप का तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 नापी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकम्प के झटके से क्षेत्र के लोगों में घबराहट और दहशत फैली हुई है। बीजापुर, भोपालपटनम, दंतेवाड़ा जिले के नकुलनार क्षेत्र, बस्तर एवं जगदलपुर क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। गौरतलब है कि देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी चक्रवात तूफान “फेंगल” का असर देखने को मिल रहा है। जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई वहीं आने वाले 4 दिनों में भी बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। वहीं प्रदेश में बादल खुलने के बाद मौसम में नमी रहने की वजह से रात के तापमान में वृद्धि हुई है। जिसके कारण ठंड कम पड़ रही है।