CRIME NEWS IN RAIPUR: राजधानी में पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार…
बीच चौक पर पुरानी बस्ती थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित बुद्धेश्वर मंदिर चौक का पूरा मामला। 75 फीसदी जल चुका है युवक, गंभीर हालत में मेकाहारा में चल रहा है ईलाज।
(क्राइम रिपोर्टर), रायपुर, मंगलवार 19 नवंबर 2024 : (The Grand Leakage News). प्रदेश की राजधानी रायपुर में सरकार बदलते ही अपराध का ग्राफ और तेजी से बढ़ रहा है। आलम यह है कि आए दिन यहां मारपीट, हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, लूट डकैत, बलात्कार, सहित विभिन्न प्रकार के अपराध आए दिन हो रहे हैं। जिसकी रोकथाम करने में और अपराध पर अंकुश व नियंत्रण करने में राज्य सरकार और पुलिस नाकामयाब होते जा रहे हैं। जिसके कारण अपराधियों के हौसले और ज्यादा बुलंद हो गए हैं।
ताजा मामला रविवार रात्रि का है। जब पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढेश्वर चौक के मध्य स्थित चबूतरे में सो रहे एक युवक पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित बुद्धेश्वर मंदिर चौक का है। मिली जानकारी के मुताबिक गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती हेमलाल देवांगन ने थाना पुरानीबस्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बुढेश्वर चौक के पास रहता है, तथा बुढेश्वर चौक के चबुतरा में ही सोता है। दो दिवस पूर्व छोटू उर्फ गणेश पंसारी के पान ठेला के पास एक अज्ञात व्यक्ति से प्रार्थी का विवाद हो गया था जिस पर उसके द्वारा प्रार्थी को बुढ़ेश्वर चौक चबुतरा में सोयेगा तो जला दूंगा कहा था। दिनांक 18.11.2024 को प्रार्थी प्रतिदिन की तरह बुढेश्वर चौक में बरगद पेड़ के नीचे चबुतरा में दोस्त के साथ सोया हुआ था, तभी रविवार रात्रि करीब 01.40 बजे प्रार्थी द्वारा ओढे हुए कम्बल के उपर आग जलने का जलन होने से अचानक उठा एवं देखा कि अज्ञात तीन व्यक्ति उसकी जान लेने की नियत से उसे आग लगाकर दोपहिया वाहन से फरार हो रहे थे। प्रार्थी हेमलाल के शरीर पर आग लगने की वजह से लगभग 75 फीसदी जल गया हैं, जिसमें उसके दोनों हांथ, दोनों पैर, सीना और पेट जल गया। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 501/24 धारा 109(1), 3(5) BNS का अपराध दर्ज किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंशूल सोनी उर्फ आशीष पिता स्व. गिरधारी लाल सोनी उम्र 29 वर्ष, अंकित अवधिया पिता हेमन्त अवधिया उम्र 25 साल निवासी अवधियापारा पुरानीबस्ती, भूपेन्द्र सोनी पिता स्व. मनीराम सोनी उम्र 29 साल निवासी लीली चौक पुरानीबस्ती शामिल है।