छत्तीसगढ़देश प्रदेशराज्य

BEMETARA NEWS : ग्राम झालम में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश…

बेमेतरा जिले के ग्राम झालम में स्थित गौ-अभयारण्य में मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम की सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये।

संवाददाता, (The Grand Leakage News). बेमेतरा, शनिवार 16 नवंबर 2024 : प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बेमेतरा जिले के ग्राम झालम में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलतापूर्वक आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने गौ-अभयारण्य कार्यक्रम के लिए नामित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से पालन करें और सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा।

उन्होंने संबंधित विभागों को विभागीय योजनाओं से संबंधित अपने स्टॉल की तैयारी पूरी कर करने के लिए निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन के विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित हितग्राहियों को सामग्री वितरण की जाना हो वह भी समय रहते करें।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टेकचंद्र अग्रवाल, एडीएम प्रकाश भारद्वाज, अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता पोटाई सहित जिले के एसडीएम और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने कहा कि आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़कों और पुलिया की मरम्मत के कार्य समय रहते पूरे किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।इस बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी न हो और सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button