छत्तीसगढ़देश प्रदेशराज्यरायपुर

रायपुर दक्षिण उपचुनाव : आकाश शर्मा के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होते ही, टिकट मिलने से वंचित कई दावेदारों का छलका दर्द…

Raipur South Assembly By Election 2024 : सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बयां किए अपना दर्द...

(आकाश यादव). रायपुर, बुधवार 23 अक्टूबर 2024: प्रदेश की एकमात्र रिक्त सीट रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट जो भाजपा का अभेद किला है। जहां 13 नवम्बर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है, जहां अब भाजपा और कांग्रेस के मध्य ही सीधा मुकाबला होने जा रहा है। जहां भारतीय जनता पार्टी ने शहर के महापौर रह चुके पूर्व सांसद सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, तो वहीं कांग्रेस ने काफी खींचतान और कश्मकश के बाद देरी से ही आखिरकार मंगलवार को युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया हैं। भले ही रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने आकाश शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, लेकिन वहीं टिकट की घोषणा होते ही इस सीट से टिकट मिलने की उम्मीद और आस रखने वाले कांग्रेस के कई दावेदारों का दर्द छलक उठा है, जिसका दर्द इन कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताया है।

निगम सभापति प्रमोद दुबे का छलका दर्द… कहा – जिंदगी का सफर अब सुहाना सफर है।

कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी युवा नेता आकाश शर्मा को बनाया हैं टिकट की घोषणा होते ही नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे, जो इस सीट के प्रमुख दावेदारों में शामिल थे, वहीं टिकट नहीं मिलने का मलाल और अपना दर्द सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जाहिर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आज सुबह 11:04 बजे एक पोस्ट करते हुए लिखा, “न पाने की चिंता न खोने का डर है, जिंदगी का सफर अब सुहाना सफर है।”

वहीं सभापति प्रमोद दुबे की नाराजगी से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी के भीतर उम्मीदवार चयन को लेकर मतभेद और अंतर्कलह का माहौल बना हुआ हैं। वहीं इस विधानसभा से वर्ष 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर भाजपा प्रत्याशी के वोट बैंक में सेंध लगाने वाले और भाजपा की जीत की लीड को कम करने वाले कन्हैया अग्रवाल जो चुनाव हारने के बावजूद भी काफी समय से इस विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में रहकर लोगों के बीच जाकर इस क्षेत्र की जनता से सीधा संबंध रखने और विभिन्न मुद्दों को उठाने वाले काफी प्रमुख और सबसे प्रबल दावेदारों में शामिल होने के बावजूद भी पार्टी ने दोबारा टिकट नहीं देकर अनदेखी किया है जिसका दर्द उन्होंने सोशल मीडिया पर बयां कर जताया है.

युद्ध कहां तक टाला जाए – कन्हैया 

कन्हैया अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है..

बहराल कांग्रेस पार्टी ने आकाश शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है। अब देखना यह होगा कि इस चुनावी संघर्ष में किसकी चुनावी रणनीति और कितनी राजनीति सफल होती है और भाजपा के इस अभेद क्षेत्र की जनता का विश्वास किसे मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!