छत्तीसगढ़देश प्रदेशराज्यरायपुर

विधायक मोतिलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा को दी करोड़ों रुपए की सौगात…

विधायक मोतिलाल साहू ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम जोन क्रमांक 09 के वार्ड क्रमांक-07,08,09 व 32 में सीसी सड़क, नाली निर्माण, रंगमंच शेड एवं निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए 01 करोड़ 16 लाख 15 हजार एवं 31 लाख 41 हजार राशि के विभिन्न नये विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया..

(आकाश यादव). रायपुर, मंगलवार 22 अक्टूबर 2024 : (The Grand Leakage News). प्रदेश की राजधानी रायपुर में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक-09 के तहत विभिन्न कॉलोनी में पहुँचकर मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, रविंद्र ठाकुर, पार्षद सुशीला धीवर, पार्षद द्रोपती हिम्मत पटेल एवं जोन -09 अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, पूर्व पार्षद बबला धीवर, मैकमिलन साहू, खेम सेन, मोहन साहू, उमाशंकर साहू, अशोक बिष्ट, ओमेश जिम्भेकार,सूरज साहू,गब्बर साहू,छाया पार्षद सरोज साहू, देवदत्त साहू, खेमलाल कोसले,राहुल सोनवानी,अजय देवांगन,रामलाल साहू,लाल जी यादव,पंकु यादव, जोन 09 आयुक्त संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता पदमाकर श्रीवास, उप अभियंता रेणुका कुर्रे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, गणमान्यजनों, महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति के मध्य 05 स्थानों पर 01 करोड़ 47 लाख 56 हजार रूपये की स्वीकृति लागत से विविध विकास कार्यों का श्रीफल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए कार्यारंभ कर क्षेत्र की जनता को दिए शानदार सौगात दिए।

इसके साथ ही नगर निगम जोन 09 द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड-07 में 71 लाख 09 हजार, डॉ भीमराव अम्बेडकर वार्ड-09 में 31 लाख 35 हजार, महर्षि वाल्मीकि वार्ड-32 में 44 लाख 93 हजार रूपए लागत से नये विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button